पीएम मोदी बोले- भारत में शुरू होने जा रहा दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम

नई दिल्ली
पीएम मोदी ने आज में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने कहा कि नए दशक में यह शुभारंभ देश का गौरव बढ़ाने वाला है। नया साल एक बड़ी उपलब्धि लेकर आया। भारत में दो-दो ‘मेड इन इंडिया’ कोरोना वैक्सीन बनी। हमें वैज्ञानिकों के इस योगदान पर गर्व है। सभी वैज्ञानिकों और टेक्निशयन को इसके लिए बधाई। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत सेकेंड के एक अरब तक को मापने में सक्षम है।

भारत में शुरू होने जा रहा सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम
भारत मे दुनिया का सबसे बड़ा कोविड वैक्सीन प्रोग्राम भी शुरू होने जा रहा है। इसके लिए देश को अपने वैज्ञानिको के योगदान पर गर्व है। हर देशवासी अपने वैज्ञानिकों और टेक्निशियनों का कृतज्ञ है। भारत के वैज्ञानिकों ने एक नहीं बल्कि दो-दो ‘मेड इन इंडिया’ कोरोना वैक्सीन तैयार कर ली है।

क्वॉलिटी स्टैंडर्ड के लिए विदेशी निर्भरता कम करनी होगी
पहले हमें क्वॉलिटी माप के लिए विदेशी स्टैंडर्ड पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन नए दशक में भारत और इसके उत्पाद की ताकत बढ़ानी होगी। नए दशक में हमें क्वॉलिटी और माप की दिशा में भारत की गति बढ़ानी होगी। इस दशक में हमें क्वॉलिटी स्टैंडर्ड के लिए विदेशी निर्भरता कम करनी होगी। नए मानकों से एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट क्वॉलिटी सुनिश्चित होगी।

आत्मनिर्भर भारत की प्रतिबद्धता पर दिया जोर
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के सामने नया लक्ष्य, नई चुनौतियां हैं। देश इस समय आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है। हमें भारतीय उत्पादों की गुणवत्ता का लोहा मनवाना है। यह लोकल को ग्लोबल पहचान दिलाने का अभियान है। हमें भारतीय उत्पाद खरीदने वाले हर ग्राहक का दिल जीतना है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश 2022 में अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे कर रहा है, 2047 में हमारी आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होंगे। हमें आत्मनिर्भर भारत के नए संकल्पों को ध्यान में रखते हुए, नए मानकों, नए पैमानों, नई स्टैंडर्ड्स और न्यू बेंचमार्कस को गढ़ने की दिशा में आगे बढ़ना ही है।

CSIR के वैज्ञानिक देश के छात्रों से संवाद करें
पीएम मोदी ने कहा कि CSIR के वैज्ञानिक देश के ज्यादा से ज्यादा छात्रों के साथ संवाद करें , कोरोना काल के अपने अनुभवों को और इस शोध क्षेत्र में किए गए कामों को नई पीढ़ी से साझा करें। इससे आने वाले कल में आपको युवा वैज्ञानिकों की नई पीढ़ी तैयार करने में बड़ी मदद मिलेगी।

नैशनल अटॉमिक टाइमस्केल देश को समर्पित किया
पीएम मोदी ने आज विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नैशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का उद्धाटन किया। पीएम मोदी ने नैशनल अटॉमिक टाइमस्केल और भारतीय निर्देशक द्रव्य राष्ट्र को समर्पित किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने नेशनल एनवायरमेंटल स्टैंटर्ड्स लेबोरेट्री की आधारशिला रखी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *