भारत में लगातार घट रही है ऐक्टिव केसों की संख्या, 24 घंटे में 16,505 नए मरीज और 214 मौतें

नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप भले धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। बीते 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना के 16,505 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 214 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है जबकि 19,557 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

लगातार घट रही ऐक्टिव केसों की संख्या
भारत में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने की वजह से ऐक्टिव केसों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। भारत में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,03,40,470 हो गई है जिनमें 2,43,953 ऐक्टिव केस हैं जबकि 99,46,867 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। देश में अबतक कोरोना संक्रमण की वजह से 1,49,649 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

दुनिया 8.5 करोड़ पार हुई कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या
दुनिया में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 8.5 करोड़ और मरने वालों की संख्या 18.4 लाख से अधिक हो चुकी है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने जारी किए हैं। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के सोमवार की सुबह सामने आए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब वैश्विक स्तर पर मामलों की संख्या 8,50,83,468 और मौतों की संख्या 18,42,492 हो गई है।

अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित, भारत दूसरे नंबर पर
अमेरिका दुनिया में सबसे बुरी तरह कोरोना प्रभावित देश है, जहां अब तक 2,06,26,686 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3,51,453 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद 1,03,40,470 संक्रमण के मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। यहां अब तक 1,49,649 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में 77,33,746 मामले सामने आए हैं, जो दुनिया में तीसरा सबसे अधिक मामलों वाला देश है।

(न्यूज एजेंसी ANI और IANS से इनपुट्स के साथ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *