अफगानिस्‍तान ने चीनी जासूसों को चुपके से दी माफी, चार्टर्ड एयरक्राफ्ट से लाए गए पेइचिंग

काबुल /पेइचिंग
अफगानिस्‍तान सरकार ने चीन के 10 जासूसों को चुपके से माफी दे दी और उन्‍हें अब चार्टर्ड फ्लाइट से चीन वापस ले जाया गया है। इन चीनी जासूसों को अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में आतंकी सेल चलाने के आरोप में अरेस्‍ट किया गया था। ये जासूस चीन के विशेष विमान से स्‍वदेश वापस ले जाए गए। सभी जासूस चीन की खुफिया एजेंसी से जुड़े बताए जा रहे हैं जिसमें एक महिला भी शामिल है।

हिंदुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक गत 25 दिसंबर को इस चीनी जासूसी नेटवर्क का खुलासा हुआ था। इसके बाद अफगानिस्‍तान की सुरक्षा सेवा एनडीएस ने उन्‍हें हिरासत में ले लिया था। अफगानिस्‍तान ने चीन को प्रस्‍ताव दिया था कि अगर वह जासूसी के लिए माफी मांग ले तो चीन इन जासूसों को माफ कर देगा। अफगानिस्‍तान ने किन शर्तों पर चीनी जासूसों को रिहा किया है, यह अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है।

23 दिन तक अफगानिस्‍तान के सुरक्षा बलों की हिरासत में रहे जासूस
राजनयिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार को सभी 10 चीनी जासूसों को राष्‍ट्रपति अशरफ घानी से मंजूरी मिलने के बाद चीन वापस जाने दिया गया। ये सभी जासूस करीब 23 दिन तक अफगानिस्‍तान के सुरक्षा बलों की हिरासत में रहे। इससे पहले अफगानिस्‍तान के पहले उपराष्‍ट्रपति अमरुल्‍ला सालेह ने चीन के राजदूत वांग यू को ऑफर दिया था कि अगर चीन औपचारिक माफी मांग ले तो वह सभी चीनी जासूसों को रिहा कर सकते हैं।

हालांकि चीन को इसमें कहना था कि उसने अंतरराष्‍ट्रीय मानकों का उल्‍लंघन किया और अफगानिस्‍तान के विश्‍वास को तोड़ा है। इसके बाद चीनी राजदूत ने इस बात पर जोर दिया था कि अफगानिस्‍तान चीन के 10 जासूसों को हिरासत में लेने की घोषणा नहीं करे। इससे ऑस्‍ट्रेलिया के अखबार ने खुलासा किया था कि चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के सदस्‍य दुनिया के शक्तिशाली और प्रभावशाली एजेंसियों में मौजूद हैं। इसमें पश्चिमी देशों में स्थित वाण‍िज्‍य दूतावास शामिल हैं। चीन के विदेश मंत्रालय ने इस जासूसी नेटवर्क पर कोई बयान नहीं दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *