मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हुए फ्लेचर ओपनिंग में तो कुछ खास नहीं कर सके और 4 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से केवल 10 रन बनाकर पविलियन लौट गए। इसके बाद फील्डिंग में उन्होंने दम दिखाया और दो बेहतरीन कैच लपके। उनकी टीम मेलबर्न ने मुकाबला 10 रन से जीता।
होबार्ट में खेले गए मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने मार्कस स्टॉयनिस (97*) की उम्दा पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए। होबार्ट टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बना सकी और 10 रन से मुकाबला हार गई।
फ्लेचर ने पहले अपने दाईं ओर भागते हुए दक्षिण अफ्रीका के कोलिन इनग्राम का कैच लपका। फिर बेन मैकडरमॉट (91) की शानदार पारी का अंत किया। मैकडरमॉट ने 58 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 91 रन बनाए। स्टॉयनिस मैन ऑफ द मैच चुने गए।
फ्लेचर ने करियर में 25 वनडे और 45 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में कुल 354 और टी20 इंटरनैशनल में 823 रन बनाए हैं।