AUS vs IND: टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोटिल राहुल सीरीज से बाहर

सिडनीऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को एक और झटका लगा जब ओपनर प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। इसी के चलते वह अब शेष दोनों मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

मेलबर्न में टीम इंडिया की नेट प्रैक्टिस के दौरान शनिवार को उनकी बाईं कलाई में चोट लग गई थी। इससे उबरने में इस विकेटकीपर बल्लेबाज को करीब 3 हफ्ते का समय लग सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पढ़ें,

प्रैक्टिस के दौरान लगी चोट
बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मेलबर्न में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान राहुल की कलाई चोटिल हो गई थी। इससे पूरी तरह ठीक होने और फिटनेस हासिल करने में राहुल को करीब तीन सप्ताह का वक्त लग सकता है। राहुल ने अभी तक करियर में 36 टेस्ट मैच खेले हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में भी नहीं खेल सके थे।

एनसीए जाएंगे राहुलराहुल अब स्वदेश लौटेंगे और बेंगलुरु में नैशनल क्रिकेट अकैडमी जाएंगे जहां रिहैबिलिटेशन शुरू होगा। राहुल हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।

इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती मैच खेलना भी संदिग्धविराट कोहली ने टेस्ट सीरीज के शुरू में कहा था कि राहुल को मध्यक्रम के उतारा जा सकता है लेकिन उन्हें पहले दो मैचों में मौका नहीं मिला। राहुल टीम के साथ सिडनी पहुंचने के बाद मंगलवार को भारत के लिए रवाना हो गए। इस चोट के कारण उनका इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से शुरू होने वाली चार मैचों की घरेलू सीरीज के शुरुआती मैचों में खेलना भी संदिग्ध है। राहुल के बाहर होने का मतलब है कि मयंक अग्रवाल या हनुमा विहारी में से किसी एक की प्लेइंग-XI में जगह बनी रहेगी। यह उप कप्तान रोहित शर्मा के बल्लेबाजी क्रम पर निर्भर करेगा।

गिल और मयंक कर सकते हैं ओपनिंगविहारी और अग्रवाल पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। रोहित अगर पारी का आगाज करते हैं तो फिर अग्रवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है। एक विकल्प अग्रवाल और रोहित को सलामी बल्लेबाज तथा शुभमन गिल को मध्यक्रम में उतारना होगा। अगर रोहित मध्यक्रम में आते हैं तो फिर अग्रवाल और गिल पारी का आगाज करेंगे और ऐसे में विहारी को बाहर बैठना पड़ सकता है।

बराबरी पर है सीरीजचार मैचों की बॉर्डर गावसकर ट्रोफी () में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 से बराबरी पर हैं। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *