ब्रिटेन ने ‘लॉकडाउन’ प्रभावित क्षेत्रों की मदद के लिये एकमुश्त अनुदान की घोषणा की

लंदन, पांच जनवरी (भाषा) ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को घोषणा की कि ‘लॉकडाउन’ से प्रभावित खुदरा, होटल-रेस्तरां जैसे प्रभावित क्षेत्रों की मदद और रोजगार को बचाने के लिये 9,000 पौंड तक का एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नये प्रकार के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कड़ाई से लागू किये जा रहे ‘लॉकडाउन’ के बीच यह घोषणा की गयी है। भारतीय मूल के वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि वह मध्य फरवरी से बंद इन क्षेत्रों की कंपनियों की मदद के लिये 4 अरब पौंड के बराबर अन्य कदम उठा रहे हैं। सुनक ने कहा, ‘‘वायरस का नया प्रकार हम सभी के लिये बड़ी चुनौतियां पेश कर रहे हैं। हमें टीकाकरण के साथ पाबंदियों को और कड़ा किये जाने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के दौरान हमने लोगों के जीवन और आजीविका को बचाने के लिये तेजी से कदम उठाये। आज हम प्रभावित कंपनियों की मदद और रोजगार को समर्थन देने के लिये नकदी डाले जाने की घोषणा कर रहे हैं। इससे कंपनियों को आने वाले महीनों में संकट से बाहर निकलने में मदद मिलेगी अैर सबसे महत्वपूर्ण यह रोजगार को बनाये रखने में सहायक होगा….।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *