Gorakhpur News: मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी से महिला की आंख गायब, पुलिस बोली- चूहों ने कुतरा

गोरखपुर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां मोर्चरी में रखे महिला के शव से आंख गायब होने से सनसनी मच गई है। घरवालों ने डॉक्टर्स पर महिला की आंख निकालने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि आंख को चूहों ने कुतर दिया है। मामला संगीन देखते हुए सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, 31 दिसंबर को गुलरिया थाने क्षेत्र के हरसेवकपुर टोला निवासी नितेश चौहान की पत्नी अनुराधा की कमरे से लटकती हुई लाश मिली थी। इसके बाद नितेश ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया था कि पत्नी अनुराधा ने गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि इस मामले में अनुराधा की मां बेला देवी ने नितेश और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला गुलरिया थाने में दर्ज कराया था।

महिला की फोटो हुई वायरल
मामले की जांच चल रही थी कि इसी बीच मृतक महिला की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमें उसकी दाहिनी आंख गायब थी। एएसपी कैम्पियरगंज राहुल भाटी ने बताया कि महिला की आंख को मोर्चरी में चूहों ने कुतरा है।

परिजनों की शिकायत के बाद नगर विधायक ने थानेदार से की बात
इस मामले के बाद मृतक महिला के परिजन नगर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल से मामले की जांच कराने के लिए मिले। इसके बाद नगर विधायक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए गुलरिहा थानेदार रवि राय से बात की और शव को मोर्चरी में रखने से पहले बनाए गए फोटो और वीडियो को मांगा। थानेदार ने सभी साक्ष्य नगर विधायक को उपलब्ध कराया। नगर विधायक ने फोटो और वीडियो देखा। महिला की आंख सही सलामत थी।

मामले की होगी जांच
उधर, परिजनों ने डॉक्टर्स के ऊपर महिला की आंख निकालने का आरोप लगाया है। सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि मोर्चरी से महिला की आंख गायब होने का मामला बेहद गंभीर है। मामले की जांच कराई जाएगी। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर से भी बात की जाएगी।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
यह पहला मामला नहीं है, जब मोर्चरी से किसी शव को चूहों ने कुतरा है। इसके पहले भी जिला अस्पताल की मोर्चरी से एक सड़क हादसे में अपनी जान गवां चुके 54 वर्षीय शख्स की नाक और दोनों हाथ की उंगलियों को चूहों ने कुतर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *