देश में बने कोरोना टीका पर अनर्गल बयान करने वाले विपक्ष को मिला करारा जबाब : मंगल पांडेय
दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया के कोरोना टीका लिए जाने को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इसे समाज को जागृत करने वाला ठोस कदम बताया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संजीव चौरसिया पहले ऐसे विधायक हैं जिन्होंने न केवल कोरोना की जंग जीती बल्कि कोरोना का टीका लेकर आम लोगों को नया संदेश भी दिया है। मंगल पांडे ने यह भी कहा कि कोरोना टीका को लेकर अनर्गल प्रलाप करने वाले विपक्षी दलों के नेताओं को संजीव चौरसिया ने करारा जवाब दिया है।
दीघा विधायक ने लिया को वैक्सीन फेज – 3 का पहला डोजपटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में बीजेपी विधायक को टीका देने वाले संस्थान के सुपरिटेंडेंट डॉ सी एम सिंह ने बताया कि, संजीव चौरसिया को को वैक्सीन फेज 3 का पहला डोज दिया गया है। कोरोना का वैक्सीन लेने के बाद दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने भारत बायोटेक द्वारा कोरोना के खात्मे के लिए बनाये गए स्वदेशी टीका के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। डॉक्टर संजीव चौरसिया ने यह भी कहा कि शुद्ध स्वदेशी टीका लेते हुए मुझे गौरव का अनुभव हो रहा है इसलिए अब विपक्ष को भी अपनी आंखों से टीन का चश्मा उतार लेना चाहिए।