दुमका में दर्दनाक सड़क हादसा, एक परिवार के तीन लोगों की मौत

दुमका
झारखंड के दुमका जिले में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक परिवार के तीन लोगों को मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, जामा थाना क्षेत्र में एचपी गैस टेंकर और एक बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है।

जामा थाना प्रभारी कृष्णा राम ने बताया कि जिले के जामा थाना क्षेत्र में दुमका- मसलिया मुख्य मार्ग पर अमलाचातर गांव के पास ओवर टेक कर आगे निकलने की होड़ में एक बाइक एचपी गैस टेंकर की चपेट में आ गई, बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बाइक पर पिता, पुत्र और एक अन्य सवार थे जो पश्चिम बंगाल के आसनसोल से दुमका की ओर आ रहे थे।

तीनों मृतकों की पहचना गोड्डा जिले के महगामा थाना क्षेत्र के मोहनी गांव निवासी लगभग 35 वर्षीय राजेश पासवान, 15 वर्षीय रोहित कुमार पासवान और 26 वर्षीय पंकज पासवान के तौर पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंच कर तीनों की लाश को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। दुर्घटना के बाद चालक टेंकर छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और एचपी गैस टेंकर को कब्जे में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *