युवती की सिरकटी लाश मिलने के मामले पर हंगामा: सीएम के काफिले को रोकने की कोशिश, ROP वाहन पर हमला, ट्रैफिक इंस्पेक्टर घायल

रवि सिन्हा, रांची
राजधानी रांची के जंगल में युवती की सिरकटी लाश मिलने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसको लेकर सोमवार को कुछ लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के काफिले को भी सोमवार शाम को रोकने की कोशिश की गई। भीड़ ने मुख्यमंत्री के काफिले के काफी आगे चलने वाले रोड ओपनिंग पायलट (ROP) वाहन के शीशे को भी तोड़ डाला। इस बीच हंगामे को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री के रूट को बदलकर हेमंत सोरेन को सुरक्षित आवास पहुंचाया गया। इस हंगामे में एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रूट बदलकर आवास पर पहुंचे सीएम हेमंत सोरेनरांची के ओरमांझी थाना इलाके में रविवार को एक युवती की सिर कटी लाश मिली थी। इस घटना के विरोध में और सूबे में लगातार महिलाओं के खिलाफ बढ़ती आपराधिक घटनाओं के खिलाफ सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अचानक कुछ लोग प्रदर्शन के लिए किशोरगंज चौक के निकट आ गए। इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला प्रोजेक्ट भवन सचिवालय से कांके रोड स्थित आवास की लौट रहा था। मुख्यमंत्री को काफिले के सबसे आगे चल रही रोड ओपलिंग पॉयलट वैन को भीड़ ने रोक दिया।

युवती की शव मिलने पर लोगों ने किया प्रदर्शन, बढ़ा हंगामाइस दौरान एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवल किशोर प्रसाद भी घायल हो गए। बाद में इन्हें एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हंगामे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री के काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल फैसला लेते हुए रूट को डायवर्ट करते हुए बड़ा तालाब और सेवा सदन होते हुए हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री आवास पहुंचाया। इधर, आरोप है कि हंगामा कर रहे लोगों ने कई वाहनों को अपना निशाना बनाया। एक महिला वार्ड पार्षद के नेतृत्व में कुछ महिलाएं हाथों में लाठी लेकर रास्ते में आने-जाने वाले लोगों को निशाना बना रही थी।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हंगामा करने वालों की होगी बइस दौरान पूरे इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी। बाद में वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और आवागमन को सामान्य कराने में सफलता हासिल की। घटना की सूचना मिलते ही रांची के एसएसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस की ओर से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हंगामा करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। सभी के खिलाफ पुलिस की ओर से सरकारी थाने में बाधा डालने और एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर को जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज किए जाने की बात कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *