JAC Board 10th 12th Exam 2021 Date: 9 मार्च से झारखंड बोर्ड मैट्रिक-इंटर की परीक्षाएं, दोनों शिफ्ट में होंगे पेपर

रवि सिन्हा, रांची
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से संचालित मैट्रिक और इंटरमीडिएट की (JAC 10th 12th Exam Date) परीक्षा 9 से 26 मार्च के बीच होगी। ये परीक्षा दो पालियों में संपन्न होंगी। जैक प्रमुख डॉ. अरविंद कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को रांची में बैठक हुई। इसी में परीक्षा कराने को लेकर फैसला लिया गया। जैक की ओर से संचालित मैट्रिक (Jharkhand Board 10th Exam) और इंटरमीडिएट (Jharkhand Board 12th Exam) के तीनों वर्गों की परीक्षा में करीब साढ़े सात लाख परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।

दो से तीन दिन में आएगा परीक्षा का शिड्यूलजैक अध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार की अध्यक्षता में करीब तीन घंटे तक बैठक हुई, जिसमें दोनों परीक्षाओं को लेकर तैयारी पूरा करने का फैसला लिया गया। बताया गया है कि परीक्षा को लेकर विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा अगले दो से तीन दिनों में कर दिया जाएगा। जैक की बैठक के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा मार्च में होगी। वहीं, सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा मई में कराया जाएगा।

मार्च में होगी परीक्षा, मई में आ सकता है रिजल्टजैक की ओर से परीक्षार्थियों की सुविधा के मद्देनजर मार्च में ही परीक्षा लेने का फैसला लिया गया। मई में इसके नतीजे भी आ सकते हैं। जैक की ओर से परीक्षार्थियों के लिए कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था की गई है। जिस पर फोन करके परीक्षार्थी अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। बोर्ड की परीक्षा समाप्त होते ही अप्रैल में 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षा का कराई जाएगी। इन परीक्षाओं में कोविड के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

सिलेबस में 40 फीसदी तक की कटौती, सवालों के पैटर्न में भी बदलावजैक अध्यक्ष के मुताबिक, परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश एक सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा से पहले हर जिले के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोरोना के चलते इस सत्र में पढ़ाई पूरी तरह बाधित रही है। इस वजह से शिक्षा विभाग ने पहले ही सिलेबस में 40 फीसदी तक की कटौती की है। इधर जैक ने सवाल के पैटर्न में बदलाव किया है। इस बार 40 फीसदी ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे दीर्घ उत्तरीय सवालों की संख्या कम की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *