सेबी ने ईडायनामिक्स सोल्यूशंस, चार लोगों पर 1.8 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को प्रतिभूति बाजार नियमों के उल्लंघन को लेकर ईडायनामिक्स सोल्यूशंस लि. (ईडीएसएल) और चार लोगों पर 1.8 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। नियामक ने सितंबर 2017 में कंपनी के खिलाफ अंतरिम आदेश जारी किया था और शेयर बाजार बीएसई से ईडायनामिक्स का फोरेंसिक ऑडिट करने को लेकर एक स्वतंत्र निदेशक नियुक्त करने को कहा था ताकि कंपनी की वित्तीय स्थिति और लोगों से जुटाये गये कोष के अंतिम रूप से उपयोग का पता लगाया जा सके। सेबी ने मंगलवार को एक आदेश में कहा कि फोरेंसिंग ऑडिटर और बीएसई के कई पत्राचार के बावजूद ईडीएसएल फोरेंसिक ऑडिट को लेकर जरूरी सूचना देने में नाकाम रहा। साथ ही कंपनी ने 37 करोड़ रुपये को लेकर बही-खातों में गलत जानकारी दी। सेबी के अनुसार बही-खाते में गलत जानकरी देकर ईडीएसएन ने धाखोधड़ी का काम किया है। नियामक ने यह भी कहा कि उस समय कंपनी के निदेशक रहे चार लोगों… भरत गुप्ता, विनोद कुमार, अनीता गुप्ता और विकास सैनी अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *