रणजी ट्रोफी: यूपी के संभावित 30 प्लेयर्स की लिस्ट जारी, रैना और भुवनेश्वर नहीं हैं शामिल

लखनऊउत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने मंगलवार को रणजी ट्रोफी और विजय हजारे ट्रोफी टूर्नमेंट के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों के नाम की सूची जारी कर दी। इसमें अनुभवी बल्लेबाज और गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल नहीं है। रैना और भुवनेश्वर दोनों बेंगलुरू में होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नमेंट के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल हैं।

बहरहाल, रणजी ट्रोफी टूर्नमेंट में जरूरत पड़ने पर दोनों की सेवाएं ली जा सकती हैं। रणजी और विजय हजारे ट्रोफी के कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं हुयी है लेकिन बीसीसीआई ने सभी बोर्डों को घरेलू सत्र के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए थे। उसी के मद्देनजर टीम के संभावित 30 खिलाड़ियों के नामों का एलान किया गया है।

यूपीसीए के मुख्य संचालन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि संभावित खिलाड़ियों में प्रियम गर्ग, कर्ण शर्मा, रिंकू सिंह,अक्षदीप नाथ, मोहम्मद सैफ, अलमास शौकत, समीर चौधरी, समीर रिजवी, माधव कौशिक, सत्यम दीक्षित, हरदीप सिंह, राहुल रावत, आर्यन जुयाल, उपेन्द्र यादव, अंकित राजपूत, शिवम मावी, मोहसिन खान, आकिब खान, योगेन्द्र दोयला, यश दयाल, सुनील कुमार, जसमेर धनकर, सौरभ कुमार, शानू सैनी, जीशान अंसारी, ध्रुव चंद जुरेल, शुभम चौबे, अभिषेक गोस्वामी, पार्थ मिश्रा और मोहम्मद जावेद शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *