उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की रहने वाली एक महिला शिक्षिका की उसके पूर्व छात्र ने नकली फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उसे कालगर्ल बता दिया। शिक्षिका की शिकायत के बाद पूर्व छात्र और उसके रिश्तेदार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की रहने वाली एक महिला रकाबगंज क्षेत्र में स्थित एक नामी कान्वेंट स्कूल में शिक्षक है। महिला स्कूल में पढ़ाने के अलावा अलग से ट्यूशन भी पढ़ाती थी। बीते कुछ दिनों से महिला के पास अलग-अलग अनजान लोगों के फोन आने शुरू हुए। हर कॉलर महिला से अश्लील बात करता था।
महिला ने की शिकायत तो खुला मामला
परेशान होकर महिला शिक्षिका ने एसएसपी आगरा बबलू कुमार से शिकायत की और मामला साइबर थाने तक पहुंचा। पुलिस की जांच के बाद घटना में बालूगंज क्षेत्र के रहने वाले एक ग्यारहवीं के छात्र और उसके चाचा लाला ठाकुर नामक व्यक्ति का नाम सामने आया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया।
छात्र ने कबूली ये बात
छात्र ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान उसे अपने से दोगुनी उम्र की महिला शिक्षिका से एकतरफा प्रेम हो गया था और इसीलिए स्कूल छोड़ने के बाद उसने उनके पास प्राइवेट ट्यूशन पढ़ना शुरू किया। शिक्षिका ने जब उसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया तो उसने ट्यूशन छोड़ दिया और गुस्से में आकर अपने चाचा लाला ठाकुर के साथ मिलकर पहले शिक्षिका की तस्वीर से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और बाद में उनकी प्रोफ़ाइल बनाकर एस्कार्ट सर्विस के लिए 1500 रुपये रेट और मोबाइल नम्बर पॉर्न वेबसाइट्स पर डाल दिये। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश करेगी।