सोनिया गांधी ने शक्ति सिंह गोहिल को किया पद मुक्त, भक्त चरण दास बने बिहार कांग्रेस के प्रभारी

पटना
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शक्ति सिंह गोहिल को के प्रभारी के पद से मुक्त किया। भक्त चरण दास को बिहार में पार्टी का प्रभारी बनाया गया। दास इस समय मिजोरम और मणिपुर में पार्टी के प्रभारी है। गोहिल दिल्ली के पार्टी प्रभारी बने रहेंगे। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और करीब तीन साल से बिहार के एआईसीसी प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल ने पार्टी आलाकमान से जल्द से जल्द इस जिम्मेदारी से मुक्त करने का अनुरोध किया था।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं में एक और गुजरात से राज्यसभा सदस्य गोहिल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस संबंध में ट्वीट किया था। गोहिल ने ट्वीट कर कहा था कि निजी कारणों से मैंने कांग्रेस आलाकमान से गुजारिश की है कि कुछ जिम्मेदारियों का बोझ घटाया जाए और बिहार के प्रभार से मुक्त किया जाए। गोहिल ने ट्वीट में अपनी पार्टी, बिहार, गुजरात और दिल्ली इकाई तथा कुछ अन्य सहयोगियों को भी टैग किया था।

पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि पिछले नवंबर में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए गोहिल पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं और ‘‘स्वास्थ्य कारणों’’ से उन्होंने कुछ जिम्मेदारियों से मुक्त किए जाने का अनुरोध किया था। बीते साल बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही थी। अक्टूबर-नवंबर में हुए चुनाव में पार्टी 243 सदस्यीय विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और उसे केवल 19 सीटों पर जीत मिली थी। इसके बाद महागठबंधन में शामिल आरजेडी के शिवानंद तिवारी समेत कुछ नेताओं ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे। गोहिल पर काफी दवाब बन रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *