VIDEO: बॉलिवुड का जबरा फैन है यह अमेरिकी, वीडियो देख मन हो जाएगा खुश

इंटरनेट ने आज पूरी दुनिया को एक-दूसरे से जोड़ दिया है। अब लोग दूसरे समाज और उनके तौर-तरीकों को ज्यादा बेहतर ढंग से समझ पा रहे हैं। इसी इंटरनेट ने दुनियाभर के एक बड़े वर्ग को का भी दीवाना बना दिया है। ऐसा ही बॉलिवुड का एक दीवाना अमेरिका में भी बसता है। इनका नाम रिकी एल पॉन्ड है और वह बॉलिवुड के गानों पर डांस करते हुए बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

रिकी ने कभी सोचा नहीं होगा लेकिन उनके वीडियो इंडिया में वायरल हो गए हैं और काफी पसंद किए जा रहे हैं। रिकी खुद को ‘डांसिंग डैड’ कहते हैं और उनके वीडियोज में उनके साथ उनके फैमिली मेंबर ज्यादातर उनकी बेटी डांस करती दिखाई देती हैं। अगर आपने यह वीडियो नहीं देखे हैं तो नीचे देखें, रिकी के कुछ बेहतरीन वीडियोज:

और यह देखिए शहनाज गिल पर बनाए यशराज मुखाटे के गाने ‘त्वाडा कुत्ता’ पर रिकी का मजेदार वीडियो:

वैसे रिकी और उनकी फैमिली केवल बॉलिवुड ही नहीं बल्कि नेपाली, अफगानी, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी गानों पर पर भी वीडियोज बनाते हैं। उनका लेटेस्ट वीडियो फिल्म ‘लूडो’ के गाने ‘ओ बेटा जी’ पर बनाया गया है जो आपको खुश कर देगा। देख लीजिए:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *