वनिता ने पेश की बॉडी पॉजिटिविटी की मिसाल
वनिता ने बिना कपड़ों की तस्वीर शेयर करके अपने आगे पतंग बॉडी ढंकी है। इसके साथ उन्होंने मेसेज लिखा है, मुझे अपने टैलंट, अपने पैशन, अपने कॉन्फिडेंस पर गर्व है, मुझे अपने शरीर पर गर्व है… क्योंकि मैं मैं हूं…!!! वनिता ने साथ में लिखा है कि आइए इस बॉडी पॉजिटिविटी मूवमेंट में साथ जुड़ते हैं।
काफी पॉप्युलर हुआ था शाहिद के संग सीन
वनिता मराठी ऐक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने इंस्टा बायो में खुद को कबीर सिंह की पुष्पा लिख रखा है। वह फिल्म ‘कबीर सिंह’ उनकी हाउसहेल्प बनी थीं। शाहिद के साथ उनका एक सीन काफी पॉप्युलर हुआ था। इस सीन में वह कबीर सिंह से बचकर भागती हैं। इस सीन पर काफी मीम्स भी बने थे। उनकी लेटेस्ट तस्वीर उन्होंने 1 जनवरी को पोस्ट की थी। अब यह तेजी से वायरल हो रही है। लोगों ने उन्हें पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है।