New Zealand vs Pakistan: दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दी करारी मात

क्राइस्टचर्च
न्यूजीलैंड ने हेगले ओवल में खेले गए पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 176 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है। इसके साथ ही कीवी टीम ने दो मैचों की सीरीज में मेहमान टीम का वाइटवॉश कर दिया है। मैच के आखिरी दिन पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में 186 रन पर आउट हो गई। के सामने पाक बल्लेबाजी धराशायी हो गई। उन्होंने करियर में पहली बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 297 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से पूर्व कप्तान अजहर अली ने सबसे ज्यादा 93 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 61 रन बनाए। जैमिसन ने पहली पारी में पांच विकेट लिए।

देखें स्कोरकार्ड-

इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने कप्तान ने शानदार दोहरे शतक और हेनरी निकोल्स व डेरेल मिशेल के शतकों की मदद से छह विकेट पर 659 रन का विशाल स्कोर बनाया।

दूसरी पारी में पाकिस्तान एक बार फिर जैमिसन के सामने परेशान नजर आया। जैमिसन ने छह विकेट लेकर पाक बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। पूरी टीम सिर्फ 186 रन पर सिमट गई। उसका कोई भी बल्लेबाज हाफ सेंचुरी नहीं लगा पाया। जैमिसन के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने भी बढ़िया गेंदबाजी की। उन्होंने तीन विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *