और की जोड़ी इस वक्त इंटरनेट पर छाई हुई है। शादी के बाद दोनों के वीडियोज में उनकी केमिस्ट्री फैन्स को खूब पसंद आ रही है। गौहर ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह ‘पिया तोसे नैना लागे’ गाने पर लिप सिंक कर रही हैं। इसके साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है।
गौहर ने पूछा, कहां बंटा है ध्यान
वीडियो में जैद फोन में कुछ देखते नजर आ रहे हैं। गौहर उन पर प्यार लुटा रही हैं। कैप्शन में गौहर ने लिखा है, आपको क्या लगता है कि ये फोन पर किस चीज में लगे हैं? शादी की तस्वीरें या सुपरहीरो शोज?
वेडिंग कार्ड में दिखाई थी लव स्टोरी
गौहर और जैद ने बीते 25 दिसंबर को निकाह किया था। उनकी वेडिंग सेरिमनी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौहर और जैद की उम्र में काफी अंतर है। गौहर 37 साल की हैं वहीं जैद 25 के हैं। अपने वेडिंग कार्ड में दोनों ने लव स्टोरी भी शेयर की थी। इसके मुताबिक, गौहर और जैद ग्रॉसरी स्टोरी में मिले। जैद को गौहर से पहली नजर में प्यार हो गया और उनको चैटिंग ऐप पर मेसेज किया। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं।