कोरोना पर आई गुड न्यूज! करीब एक करोड़ लोग कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हुए

नई दिल्ली
भारत में कोरोना के फ्रंट पर लगातार अच्छी खबरें आ रही है। एक तरफ जहां भारत में दो-दो कोरोना वैक्सीन के इमर्जेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिल चुकी है, तो दूसरी तरफ आज आए आंकड़ों के मुताबिक तकरीबन एक करोड़ कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। हालांकि दुनिया के कई देशों में कोरोना का कहर अब भी जारी है।

24 घंटे में कोरोना के 18 हजार नए मामले
भारत में कोविड-19 के 18,088 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,74,932 हो गए। वहीं, संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या एक करोड़ के पास पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह 8 बजे जारी कि गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 264 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,50,114 हो गई।

मरीजों के ठीक होने की दर 96.36 फीसदी हुई
आंकड़ों के अनुसार कुल 99,97,272 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.36 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। देश में लगातार 16 दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम है। अभी 2,27,546 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.19 प्रतिशत है।

अबतक 17.74 करोड़ कोरोना टेस्ट संपन्न
भारत में 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 5 जनवरी तक कुल 17,74,63,405 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 9,31,408 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *