अब बिना खरीदे घर ले जाइए मारुति की WagonR, Ignis और S-Cross

नई दिल्ली
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने देश के प्रमुख शहरों में प्रोग्राम लॉन्च किया था। इसके तहत आप कंपनी की कार को खरीदे बिना ही उसका मालिक बनने का आनंद उठा सकते हैं। कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर, बेंगलूरु, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहरों में यह प्रोग्राम शुरू किया था। इसकी सफलता को देखते हुए कंपनी ने अब इसमें S-Cross, Ignis and WagonR जैसे मॉडल्स को भी शामिल करने का फैसला किया है।

वैगनआर और इग्निस को शामिल किए जाने से सब्सक्रिप्शन अब और किफायती हो गया है। वैगनआर के सब्सक्रिप्शन के लिए कस्टमर को दिल्ली में हर महीने 12722 रुपये और इग्निस सिग्मा के लिए 13772 रुपये देने होंगे। इस सब्सक्रिप्शन की अवधि 48 महीने है। Maruti Suzuki Subscribe के तहत देश के आठ शहरों में नंबर प्लेट के साथ कार दी जाती है जो कस्टमर के नाम पर रजिस्टर्ड होती है। स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, बलेनो, सियाज और एक्सएल6 Maruti Suzuki Subscribe में शामिल हैं।

मासिक फीस
मारुति की इस यूनीक पहल से कस्टमर कार को खरीदे बिना उसका मालिक बन सकता है। बस इसके लिए कस्टमर को मासिक फीस चुकानी होगी जिसमें मेंटनेंस, चौबीसों घंटे रोडसाइड असिस्टेंस और पूरी अवधि के लिए इंश्योंरंश शामिल है। कस्टमर अपनी पसंद के हिसाब से 24, 36 और 48 महीने के लिए सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। सब्सक्रिप्शन की अवधि पूरी होने पर कस्टमर इसे बढ़ा सकता है, वीकल को अपग्रेड कर सकता है या फिर बाजार कीमत पर कार खरीद सकता है।

पर्सनल वीकल पर जोरकंपनी का कहना है कि बदलते बिजनस डायनेमिक्स में कई कस्टमर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से पर्सनल वीकल में शिफ्ट करना चाहते हैं। वे ऐसा समाधान चाहते हैं जिससे उनकी जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े। इसमें कस्टमर को जीरो डाउन पेमेंट, कंप्लीट कार मेंटनेंस, इंश्योरेंस और चौबीस घंटे रोडसाइड सपोर्ट की सुविधा है। साथ ही रीसेल का भी कोई झंझट नहीं है। मारुति डीलर चैनल के जरिए कार की मरम्मत, इंश्योरेंस कवरेज और रोडसाइड असिस्टेंस का ख्याल रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *