Bigg Boss 14: इस हफ्ते घर से बेघर हो जाएंगी जैस्‍म‍िन भसीन? समझ‍िए ये 5 इशारे

‘बिग बॉस 14’ को शुरू हुए तीन महीनों से अध‍िक वक्‍त बीत गया है। चैलेंजर्स के आने से घर का माहौल जहां पूरी तरह बदल गया है, वहीं शो में बार-बार नियम टूटने के कारण ‘बिग बॉस’ का गुस्‍सा भी सातवें आसमान पर है। इस नॉमिनेशन से पहले इसकी चर्चा करने के कारण बिग बॉस ने इस हफ्ते रुबिना दिलैक, अभ‍िनव शुक्‍ला, अली गोनी और जैस्‍म‍िन भसीन को ‘घर से बेघर’ करने के लिए नॉमिनेट कर दिया है। बीते कुछ दिनों में शो में जो भी हुआ है, उसके बाद यही लगता है कि इस हफ्ते जैस्‍म‍िन भसीन घर से बेघर हो सकती हैं। कुछ नहीं तो कम से कम ये 5 इशारे इस बात की ओर ही इशारा करते हैं।

Will Jasmin Bhasin Get Evicted From Bigg Boss 14 this week? क्‍या इस हफ्ते ‘बिग बॉस 14’ में जैस्‍म‍िन भसीन का खेल खत्‍म होने वाला है? नॉमिनेट हुए सभी 4 सदस्‍यों में क्‍यों जैस्‍म‍िन सबसे कमजोर हैं? बीते हफ्ते जो भी हुआ, उस बीच 5 ऐसी चीजें नजर आईं, जो इशारा करते हैं कि जैस्‍म‍िन भसीन का सफर अब शो में खत्‍म होने वाला है।

Bigg Boss 14: इस हफ्ते घर से बेघर हो जाएंगी जैस्‍म‍िन भसीन? समझ‍िए ये 5 इशारे

‘बिग बॉस 14’ को शुरू हुए तीन महीनों से अध‍िक वक्‍त बीत गया है। चैलेंजर्स के आने से घर का माहौल जहां पूरी तरह बदल गया है, वहीं शो में बार-बार नियम टूटने के कारण ‘बिग बॉस’ का गुस्‍सा भी सातवें आसमान पर है। इस नॉमिनेशन से पहले इसकी चर्चा करने के कारण बिग बॉस ने इस हफ्ते रुबिना दिलैक, अभ‍िनव शुक्‍ला, अली गोनी और जैस्‍म‍िन भसीन को ‘घर से बेघर’ करने के लिए नॉमिनेट कर दिया है। बीते कुछ दिनों में शो में जो भी हुआ है, उसके बाद यही लगता है कि इस हफ्ते जैस्‍म‍िन भसीन घर से बेघर हो सकती हैं। कुछ नहीं तो कम से कम ये 5 इशारे इस बात की ओर ही इशारा करते हैं।

1. राखी सावंत का मजाक, जैस्‍म‍िन ने पिटवाई भद
1. राखी सावंत का मजाक, जैस्‍म‍िन ने पिटवाई भद

शो में जैस्‍म‍िन भसीन की एंट्री टीवी की सुपरस्‍टार के तौर पर हुई थी। उनकी क्‍यूट अदाओं ने शुरुआत में सभी का दिल जीता। लेकिन देखते ही देखते जैस्‍म‍िन बदल गईं। जैस्‍म‍िन पहले यह कहती थीं कि वह बिना वजह किसी से झगड़ा नहीं कर सकतीं। लेकिन अब ऐसा लगता है जैसे वह हर वक्‍त झगड़ने के मोड है। वह गैरजरूरी अंदाज में चीखती हैं, मजाक बनाती हैं और जब कुछ काम न आए तो रोने लगती हैं। बीते हफ्ते जिस तरह जैस्‍म‍िन ने निक्‍की तंबोली के साथ मिलकर राखी सावंत का मजाक बनाया, वह गंदा था। बॉडी शेमिंग करना, बदतमीजी से पेश आना, यह जैस्‍म‍िन की आदत बन गई है। रुबिना के साथ जिस जैस्‍म‍िन की कभी पक्‍की दोस्‍ती थी, उनसे भी उनके झगड़ों ने खेल को बुरा बना दिया। ये सारी बातें जनता देख और समझ रही है।

2. अब इरिटेट करता है जैस्‍म‍िन का रोना
2. अब इरिटेट करता है जैस्‍म‍िन का रोना

जैस्‍म‍िन भसीन शो की शुरुआत में क्‍यूट बातों के लिए रोती थीं। मसलन, कपड़े कैसे धोते हैं, कोई उनसे गंदे तरीके से बात करे तो जवाब नहीं दे पाने के कारण। लेकिन अब जैस्‍म‍िन का रूप बदल गया है। वह इसलिए रोती हैं कि उन्‍होंने जो किया उसकी निंदा हो रही है। बीते दिनों भी जब जैस्‍म‍िन ने राखी का मजाक बनाया या जैस्‍म‍िन की वजह से राखी को चोट लगी तो उन्‍होंने बिग बॉस ने डांट लगाई। लेकिन इस बात पर पछतावा करने की बजाय जैस्‍म‍िन रोने लगीं कि उनकी निंदा हो रही है। गौर करें तो जैस्‍म‍िन तभी रोती हैं, जब उन्‍हें यह लगने लगता है कि उन्‍होंने जो किया वह ‘गलत’ हो गया। रोते हुए वह बिग बॉस पर भी सवाल उठाने से गुरेज नहीं करतीं। मंगलवार के एपिसोड में भी जैस्‍म‍िन इसलिए रोने लगीं कि घर में सब बात कर रहे थे और उन्‍हें सोने नहीं दे रहे थे। जबकि उसी दौरान जब अली, रुबिना और अभ‍िनव वहां चीख-चीखकर बात करने लगे तो जैस्‍म‍िन ने इस पर कुछ नहीं कहा।

3. सलमान की डांट के बाद बदला दर्शकों का मिजाज!
3. सलमान की डांट के बाद बदला दर्शकों का मिजाज!

वीकेंड का वार में सलमान खान ने जैस्‍म‍िन की क्‍लास लगाई। उन्‍होंने न सिर्फ जैस्‍म‍िन की निंदा की, बल्‍क‍ि साफ शब्‍दों में कहा कि वह अब गंदी दिख रही हैं और उन्‍हें जैस्‍म‍िन से ऐसी अपेक्षा नहीं थी। यहां भी जैस्‍म‍िन को जैसे ही अंदाजा हुआ कि वह गलत दिख रही हैं, तो वह रोने लगीं। जबकि उससे ठीक पहले या सलमान के जाने के ठीक बाद भी वह उसी चौड़ में नजर आईं। यह बात जगजाहिर है कि सलमान खान की बातों का न सिर्फ घरवालों, बल्‍क‍ि शो देख रहे दर्शकों पर भी असर पड़ता है। यानी यदि जैस्‍म‍िन बुरी दिख रही हैं और सलमान ने उनकी निंदा की है तो इसका असर वोटों पर भी पड़ेगा।

4. वोटिंग ट्रेंड्स में भी जैस्‍म‍िन चल रही हैं पीछे!
4. वोटिंग ट्रेंड्स में भी जैस्‍म‍िन चल रही हैं पीछे!

बीते दिनों ‘द खबरी’ ने जो वोट‍िंग के रुझान दिए हैं, उसमें जैस्‍म‍िन पीछे चल रही हैं। चारों नॉमिनेटेड सदस्‍यों में रुबिना दिलैक को सबसे ज्‍यादा वोट मिल रहे हैं, जबकि उनके बाद अभ‍िनव शुक्‍ला और फिर अली गोनी को ज्‍यादा वोट मिल रहे हैं। जैस्‍म‍िन वोटिंग ट्रेंड्स में पीछे चल रही हैं। यदि यही हाल रहा तो जैस्‍म‍िन का इस हफ्ते से घर से बेघर होना लगभग तय है।

5. खुद को खो चुकी हैं जैस्‍म‍िन, नहीं है कोई गेम प्‍लान
5. खुद को खो चुकी हैं जैस्‍म‍िन, नहीं है कोई गेम प्‍लान

जैस्‍म‍िन का गेम प्‍लान क्‍या है? यह एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब जैस्‍म‍िन के पास भी नहीं है। वह पहले शांत, क्‍यूट और मुद्दों पर बात करने वाली कंटेस्‍टेंट थीं। लेकिन अली के आने के बाद वह पूरी तरह बदल गईं। पहले रुबिना से उनका झगड़ा हुआ। एजाज ने बदतमीजी के कारण उनसे बात करनी छोड़ दी। राखी सावंत का जैस्‍म‍िन ने गंदी तरह मजाक बनाया, न सिर्फ उनके चोट पर हंसी, बल्‍क‍ि उनकी बॉडी शेमिंग की। अर्शी खान से जैस्‍म‍िन की वैसे भी नहीं पटती। कुल मिलाकर घर में आधे से ज्‍यादा लोगों के लिए जैस्‍म‍िन बुरी बन गई हैं। उनका कोई गेम प्‍लान भी नहीं दिखता। वह अली के इशारों पर ही चलती नजर आती हैं और यदि कभी खुद के दिमाग से कुछ करती हैं तो उनकी निंदा हो जाती है। इसके बाद वह रोने लगती हैं। कुल मिलाकर शो में टिके रहने के लिए जो जैस्‍म‍िन पहले लड़ती थी, वह अब झगड़ती ही रहती है। इतिहास गवाह है कि बिग बॉस के दर्शक ऐसे कंटेस्‍टेंट को अक्‍सर बाहर का रास्‍ता दिखाते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *