ट्रंप का आखिरी 'ट्रंपकार्ड' भी फेल, जॉर्जिया सीनेट चुनाव में हारीं कैली लोएफलर, क्या होगा असर

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के खत्म होने के लगभग 2 महीने बाद जॉर्जिया में दो सीटों पर हुए सीनेट चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की खास कैली लोएफलर चुनाव हार गई हैं। कैली को जो बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता राफेल वॉरनोक ने नजदीकी अंतर से पराजित कर दिया है। इसी के साथ रिपब्लिकन के प्रभाव वाली अमेरिकी सीनेट (संसद) पर अब डेमोक्रेटिक पार्टी का दबदबा कायम होना तय माना जा रहा है।

Georgia Senate Runoff Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के खत्म होने के लगभग 2 महीने बाद जॉर्जिया में दो सीटों पर हुए सीनेट चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की खास कैली लोएफलर चुनाव हार गई हैं। कैली को जो बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता राफेल वॉरनोक ने नजदीकी अंतर से पराजित कर दिया है।

ट्रंप का आखिरी 'ट्रंपकार्ड' भी फेल, जॉर्जिया सीनेट चुनाव में हारीं कैली लोएफलर, क्या होगा असर

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के खत्म होने के लगभग 2 महीने बाद जॉर्जिया में दो सीटों पर हुए सीनेट चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की खास कैली लोएफलर चुनाव हार गई हैं। कैली को जो बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता राफेल वॉरनोक ने नजदीकी अंतर से पराजित कर दिया है। इसी के साथ रिपब्लिकन के प्रभाव वाली अमेरिकी सीनेट (संसद) पर अब डेमोक्रेटिक पार्टी का दबदबा कायम होना तय माना जा रहा है।

जॉर्जिया की दूसरी सीट भी हारे ट्रंप
जॉर्जिया की दूसरी सीट भी हारे ट्रंप

जॉर्जिया की दूसरी सीट पर भी रिपब्लिकन नेता डेविड पेरड्यू को को डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जॉन ओसॉफ ने पराजित कर दिया है। इस जीत के बाद आत्मविश्वास से भरे जो बाइडन 20 जनवरी को वाइट हाउस में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी के दोनों उम्मीदवारों को मिली जीत के बाद रिपब्लिकन पार्टी के कुछ सांसद इसकी ठीकरा डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर फोड़ना चाहते हैं।

बाइडन की पार्टी का सीनेट पर पूर्ण नियंत्रण
बाइडन की पार्टी का सीनेट पर पूर्ण नियंत्रण

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी को संसद या सीनेट पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने के लिए जॉर्जिया की दोनों सीटें जीतनी थी। इस काम में उनकी पार्टी कामयाब रही। जबकि रिपब्लिकन को केवल 1 सीट पर जीत हासिल करनी थी। अब बाइडन या उनकी पार्टी को किसी भी बिल को लेकर संसद में हार का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ट्रंप ने चुनाव का परिणाम बदलने का बनाया था दबाव
ट्रंप ने चुनाव का परिणाम बदलने का बनाया था दबाव

शनिवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वे जॉर्जिया चुनाव परिणाम को अपने पक्ष में करने के लिए दबाव बनाते सुनाई दिए थे। ट्रंप के इस फोन कॉल की काफी निंदा हुई। लोगों ने इसे अवैध रूप से वोटों से छेड़छाड़ की कोशिश बताया था। अमेरिकी मीडिया ने इस ऑडियो की तुलना वाटरगेट कांड से की थी।

अमेरिकी चुनाव में फर्जीवाड़े का आरोप लगा रहे ट्रंप
अमेरिकी चुनाव में फर्जीवाड़े का आरोप लगा रहे ट्रंप

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप चुनाव में हार के बाद से लगातार यह दावा कर रहे हैं कि जो बाइडन के हाथों उनकी हार बड़े पैमाने पर वोटों की गड़बड़ी की वजह से हुई है। ट्रंप के इस दावे को राज्‍यों और संघीय चुनाव अधिकारी तथा कई अदालतों ने खारिज कर दिया है। ट्रंप ने जॉर्जिया के सेक्रटरी ऑफ स्‍टेट और रिपब्लिकन नेता ब्राड रफेनस्‍पेर्गर को यह फोन कॉल ऐसे समय पर किया था जब अमेरिकी कांग्रेस में उनके कुछ सहयोग‍ियों ने बाइडन के जीत का औपचारिक प्रमाण पत्र देने का विरोध करने का फैसला किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *