पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन () के कारण रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनों को रद्द किया है। उत्तर रेलवे ने एक बयान में बताया कि 2 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है जबकि 2 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। इसी तरह 4 ट्रेनों के रूट को डाइवर्ट किया गया है।
कैंसल ट्रेनें
05211 Darbhanga-Amritsar express special train 07.01.21 को कैंसल रहेगी। इस कारण 05612 Amritsar-Darbhanga express special train 09.01.21 को नहीं चलेगी।
आंशिक रूप से रद्द ट्रेन02715 Nanded-Amritsar exp 07.01.21 को नई दिल्ली तक ही चलेगी। इस कारण 02716 Amritsar-Nanded exp. 09.01.21 को नई दिल्ली से खुलेगी। NewDelhi-Amritsar-NewDelhi के बीच इसका परिचालन बंद रहेगा।
डाइवर्ट ट्रेनें02903 Mumbai Central-Amritsar express special 06.01.21 को वाया Beas-Tarntaran-Amritsar चलेगी।
02904 Amritsar-Mumbai Central express special 07.01.21 को वाया Amritsar-Tarntaran-Beas चलेगी।
02925 Bandra Terminus–Amritsar express special 07.01.21 को वाया Beas-Tarntaran-Amritsar चलेगी।
02926 Amritsar-Bandra Terminus express special 07.01.21 को वाया Amritsar-Tarntaran-Beas चलेगी।