कौन है वनिता खरात?वनिता खरात मूल रूप से मराठी फिल्मों और थिएटर ऐक्ट्रेस हैं। ‘कबीर सिंह’ उनकी पहली हिंदी फिल्म थी। वनिता एक बेहतरीन कमीडियन भी हैं। उन्होंने मराठी के एक रियलिटी कॉमेडी शो में भी काम किया है। वनिता का जन्म मुंबई में ही हुआ है और उनकी परवरिश से लेकर पढ़ाई-लिखाई तक, सब मुंबई में ही हुई है।
वनिता ने क्यों करवाया फोटोशूट?हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बातचीत में वनिता ने बताया, ‘यह अभिजीत पानसे का कॉन्सेप्ट था। मैं उन्हें पहले से जानती थी। कैलेंडर का विचार यही है कि हम सभी खूबसूरत हैं। किसी लड़की या औरत को इस बात पर शर्म करने की जरूरत नहीं है कि उसका वजन ज्यादा है। इस फोटोशूट के जरिए हमारी कोशिश यही मेसेज देने की है कि अपनी बॉडी को लेकर पॉजिटिव रहिए। इसके लिए गोरा होना या पतले होना जरूरी नहीं है।’
कैलेंडर के लिए तस्वीर किसने खींची और कहां खींची?वनिता बताती हैं कि कैलेंडर के लिए उनकी तस्वीर मशहूर फोटोग्राफर तेजस नेरुरकर ने खींची है। वह इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं और वनिता को खुशी है कि यह फोटो उन्होंने ली। यह तस्वीर मुंबई में ही नए साल से ठीक पहले खींची गई है।
फोटो देखने के बाद पैरेंट्स का रिएक्शन कैसा था?वनिता कहती हैं, ‘सच बताऊं तो मैंने पैरेंट्स को इस बारे में कुछ नहीं बताया था। जब सब हो गया तो मैंने उन्हें बताया और अपनी फोटो दिखाई। उन्होंने भी इसे पॉजिटिव ही लिया। उन्हें पता है कि यह मेरा काम है और उन्होंने भी यही कहा कि यह तुम्हारे काम का हिस्सा है। बल्कि उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि तस्वीर अच्छी आई है और मैं इसमें बुरी नहीं दिख रही हूं।’
न्यूड फोटोशूट पर किस तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं?वनिता बताती हैं, ‘मेरे दोस्त और इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोगों को यह बहुत पसंद आया है। यहां तक कि जिन लोगों को मैं नहीं जानती, उन्होंने भी इस पर पॉजिटिव रेस्पॉन्स दिया है। लोग मुझे फोन कर रहे हैं और मेरी सराहना कर रहे हैं। कुछ महिलाओं ने तो फोन कर यहां तक कहा कि तस्वीर और मेसेज देखने के बाद उन्हें खुद के लिए अच्छा महसूस हो रहा है। बहुत से लोगों ने पूछा कि मैंने पतंग ही क्यों थामा, इस पर मैंने यही कहा कि पतंग एक आजाद और ऊंचे खयाल को दर्शाता है। बड़े और ऊंचे ख्वाबों का होना आपको जिंदगी में आगे ले जाता है।’