Who is Neha Pendse: कपिल शर्मा से भी है नेहा पेंडसे का कनेक्‍शन, जानिए 'भाभीजी' के बारे में सबकुछ

टीवी ऐक्‍ट्रेस नेहा पेंडसे इन दिनों चर्चा में है। चर्चा लाजिमी भी है, क्‍योंकि नेहा अब पॉप्‍युलर टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं!’ में गोरी मैम यानी अनिता भाभी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। यह रोल पहले सौम्‍या टंडन निभाती थीं, लेकिन उनके शो छोड़ने के बाद मेकर्स की तलाश काफी लंबी चली और अब नेहा पेंडसे पर आकर टिकी है। इसी के साथ नेहा पेंडसे को लेकर लोगों में दिलचस्‍पी बढ़ गई है। तो आइए, जानते हैं कि नेहा पेंडसे कौन हैं? वह कहां से आई हैं? उन्‍होंने अब तक क्‍या-क्‍या किया है? और उनकी निजी जिंदगी में क्‍या कुछ चल रहा है।

  1. कौन है नेहा पेंडसे?नेहा पेंडसे एक ऐक्‍ट्रेस हैं। उन्‍होंने टीवी और फिल्‍मों दोनों ही इंडस्‍ट्रीज में काम किया है।
  2. नेहा पेंडसे को किस रोल के लिए जाना जाता है?नेहा पेंडसे को टीवी पर ‘मे आई कम इन मैडम?’ सीरियल में संजना हितेशी के रोल ने खूब पॉप्‍युलैरिटी दिलाई। इसके अलावा मराठी सीरियल ‘भाग्‍यलक्ष्‍मी’ से भी उन्‍हें खूब पॉप्‍युलैरिटी मिली थी। 2018 में नेहा पेंडसे ‘बिग बॉस 12’ में भी नजर आई थीं।
  3. नेहा पेंडसे का जन्‍म कब हुआ, उनकी उम्र कितनी है?नेहा पेंडसे का जन्‍म 29 नवंबर 1984 को हुआ है। वह 36 साल की हैं।
  4. नेहा पेंडसे कहां की रहने वाली हैं?नेहा पेंडसे का जन्‍म और पालन-पोषण मुंबई में ही हुआ है।
  5. नेहा पेंडसे के माता-पिता कौन हैं, परिवार में कौन-कौन है?नेहा पेंडसे के पिता का नाम विजय पेंडसे है और उनकी मां का नाम शुभांगी पेंडसे। नेहा की एक बहन भी है। नेहा की बहन का नाम मीनल पेंडसे है, वह भी ऐक्‍ट्रेस है।
  6. नेहा पेंडसे की शादी कब और किससे हुई है?नेहा पेंडसे ने बीते साल जनवरी 2020 में बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह से 5 जनवरी को शादी की। दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी और यहीं से दोस्‍ती हुई और प्‍यार हुआ। दोनों ने करीब तीन महीने डेटिंग की और फिर शादी करने का फैसला कर लिया।
  7. नेहा पेंडसे के करियर की शुरुआत कैसे हुई?नेहा पेंडसे ने एक चाइल्‍ड ऐक्‍टर के तौर पर सनी देओल की फिल्‍म ‘प्‍यार कोई खेल नहीं’ में काम किया था। इसके बाद वह ‘देवदास’ जैसी फिल्‍मों में भी नजर आईं। एकता कपूर ने टीवी शो ‘कैप्‍टन हाउस’ में नेहा को छोटे पर्दे पर पहला ब्रेक दिया था।
  8. नेहा पेंडसे ने किन-किन भाषाओं की फिल्‍मों में काम किया है?नेहा पेंडसे ने हिंदी के अलावा मराठी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्‍नड़ भाषा की फिल्‍मों में काम किया है।
  9. नेहा पेंडसे और कपिल शर्मा का क्‍या कनेक्‍शन है?नेहा पेंडसे और कपिल शर्मा एकसाथ एक शो कर चुके हैं। टीवी पर रियलिटी कॉमेडी शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ में नेहा और कपिल शो के होस्‍ट थे।
  10. नेहा पेंडसे ने किन हिंदी फिल्‍मों में काम किया है?नेहा पेंडसे ने ‘प्‍यार कोई खेल नहीं’, ‘दाग: द फायर’, ‘दीवाने’, ‘तुमसे अच्‍छा कौन है’, ‘देवदास’, ‘ड्रीम्‍स’, ‘स्‍वामी’, ‘दिल तो बच्‍चा है जी’, ‘गौर हरी दास्‍तान’ और हाल ही रिलीज ‘सूरज पे मंगल भारी’ में काम किया है।
  11. नेहा पेंडसे ने यह क्‍यों कहा कि वह वर्जिन नहीं हैं?नेहा पेंडसे ने बीते साल शार्दुल सिंह बयास से शादी की। उनके पति की यह तीसरी शादी है। शादी के ठीक बाद नेहा और शार्दुल को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। इसी के जवाब में नेहा ने कहा, ‘आखिर लोग शार्दुल के तलाकशुदा होने को लेकर सवाल क्यों कर रहे हैं? मैं भी वर्जिन नहीं हूं। मैं इस बात के लिए शार्दुल की सराहना करती हूं कि उन्होंने उन महिलाओं के साथ आगे बढ़ने का फैसला लिया, जिनसे वह प्यार करते थे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *