अली गोनी की बहन ने उड़ाया सलमान का मजाक, पूछा- आपका टीवी कनेक्‍शन खराब है क्‍या?

अली गोनी इन दिनों ” में नजर आ रहे हैं। वह शो से सबसे दमदार कंटेस्‍टेंट्स में से हैं। लेकिन ‘वीकेंड का वार’ में अली को की आलोचना झेलनी पड़ी। सलमान ने अली से पूछा कि जब जैस्‍म‍िन भसीन, निक्‍की तंबोली और रुबिना दिलैक घर में राखी सावंत का मजाक बना रही थीं, तब उन्‍होंने किसी को रोकने की कोश‍िश क्‍यों नहीं की? यही नहीं, एपिसोड के दौरान अली के बर्ताव पर भी सलमान ने गुस्‍सा जाहिर किया। अब अली की बहन इल्‍हाम गोनी ने इस मामले में सलमान खान को घेरा है। उन्‍होंने ट्विटर पर सलमान की आलोचना करते हुए कटाक्ष भी किया है।

इल्‍हाम ने सलमान पर साधा निशाना
इल्‍हाम ने ट्विटर पर लिखा है, ‘सलमान खान जी ने कहा कि वो पूरा एपिसोड देखते हैं। जब राखी ने श्राप किया, गाली दी, तब शायद उनके टीवी कनेक्‍शन में प्रॉब्‍लम आ गया होगा। वो पार्ट मिस कर दिया उन्‍होंने। अली गोनी, जैस्‍म‍िन भसीन हिम्‍मत बनाए रखें।’

वीकेंड का वार में सलमान ने लगाई थी क्‍लासबीते हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड घर के कई सदस्‍यों के लिए अच्‍छा नहीं बीता। सलमान खान ने एक-एक कर जैस्‍म‍िन भसीन, रुबिना दिलैक, अली गोनी, निक्‍की तंबोली और अभ‍िनव शुक्‍ला की क्‍लास लगाई। सलमान ने जैस्‍म‍िन, निक्‍की और रुबिना को डांटा। वजह यह थी कि इन तीनों ने मिलकर राखी सावंत का खूब मजाक बनाया। राखी की बॉडी शेमिंग की, उनकी प्‍लास्‍ट‍िक सर्जरी और सिलिकॉन ट्रांसप्‍लांट का भी मजाक बनाया। इतना ही नहीं, जैस्‍म‍िन से जब अनजाने में राखी को चोट लगी, तब भी उन्‍होंने राखी का खूब मजाक बनाया।

घरवालों को क्‍यों पड़ी सलमान की डांटसलमान ने जैस्‍म‍िन को फटकार लगाते हुए कहा कि क्‍या आपको लगता है कि बिग बॉस भी झूठ बोलते हैं। ऐसा इसलिए कि जब राखी के लिए घर में डॉक्‍टर्स आए, ब‍िग बॉस ने खुद आपकी निंदा की, बावजूद आपने राखी की चोट का मजाक बनाया। सलमान ने अली से कहा कि वह जैस्‍म‍िन को हमेशा गाइड करते हैं, लेकिन उस वक्‍त उन्‍होंने कुछ नहीं कहा जब यह सब हो रहा था। यही नहीं, सलमान ने यह भी कहा कि घर में अली हर बात पर स्‍टैंड लेते हैं, लेकिन जिस तरह वह इन मसलों पर पेश आए हैं, यह बुरा दिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *