16 साल की लड़की से लेकर 65 साल की बुजुर्ग तक…'घिनौनी' वारदातों से दहला पश्चिमी उत्तर प्रदेश!

मेरठ/बदायूं/आगराउत्तर प्रदेश रेप की वारदातों को लेकर दोबारा चर्चा के केंद्र में है। पिछले साल अगस्त-सितंबर के महीनों में भी प्रदेश के कई जिलों में रेप की ऐसी घिनौनी वारदातें हुई थीं। एक बार फिर योगी आदित्यनाथ सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध पर लगाम न लगा पाने के चलते विपक्ष के निशाने पर है। बीते दो दिनों में बदायूं () और मेरठ () में हुई रेप की घटनाओं ने सबका सिर शर्म से झुका दिया है, तो वहीं आगरा में एक वॉर्ड बॉय ने 65 साल की बुजुर्ग को कोरोना पॉजिटिव बताकर उससे रेप की कोशिश की है।

मंदिर गई महिला से रेप के बाद हत्या, प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड
बदायूं जिले में 50 साल की आंगनबाड़ी सहायिका से गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई। दरिंदों ने प्राइवेट पार्ट में रॉड जैसी चीज भी डालने की कोशिश की। महिला के शरीर पर चोट के गम्भीर निशान भी मिले हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पसली, पैर, फेफड़े भी डैमेज होने की पुष्टि हुई है। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, मुख्य आरोपी महंत अभी फरार है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि अगर STF को भी लगाना पड़े तो उन्हें लगाकर जल्द घटना की जांच की जाए। उन्होंने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दिए हैं।

डीजे के शोर में लड़की से किया रेप, पुलिस ने भाई को ही उठाया
उधर उत्तर प्रदेश के मेरठ में 16 साल की लड़की से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पड़ोसी युवक ने अपने घर में डीजे बजाकर लड़की के साथ उसके घर पर रेप किया। डीजे के शोर में किशोरी की चीख-पुकार की आवाज दबकर रह गई। उधर, पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करते हुए उल्टा लड़की के भाई को ही हिरासत में ले लिया। परिवार ने एसएसपी ऑफिस पर जमकर हंगामा किया। हंगामे के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।

65 साल की बुजुर्ग को कोरोना पॉजिटिव बताकर की रेप की कोशिश
आगरा के जिस एसएन मेडिकल कॉलेज में आगरा और आसपास के जिलों के लोग आंख मूंदकर इलाज कराने आते हैं, वहां के एक वॉर्ड बॉय ने 65 साल की बीमार बुजुर्ग को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। आरोपी ने बुजुर्ग महिला को कोरोना पॉजिटिव बताकर उसके साथ रेप का प्रयास किया। पहचान छुपाने के लिए वॉर्ड बॉय ने बाकायदा पीपीई किट पहन रखी थी। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, एसएन मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में रविवार देर रात एक 65 वर्षीय महिला इलाज के लिए आई थी। पीड़िता के अनुसार, वहां उसे संविदा पर तैनात वॉर्ड बॉय विजय मिला। उसने कहा कि आपको कोरोना हुआ है और आपका अलग से इलाज होगा। इसके बाद वह बहाने से उसे ऊपर रूम में ले गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। महिला किसी तरह वॉर्ड से भागने में कामयाब हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *