मुंबई, छह जनवरी (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन बनानेवाली हीरो इलेक्ट्रिक ने बुधवार को कहा कि उसने तमिलनाडु के शिवकाशी स्थित पॉयनियर एशिया ग्रुप को कर्मचारियों की आवाजाही के लिये सौदे के पहले चरण में 12 ई-बाइक की आपूर्ति की है। कंपनी अगले आर्डर के लिये समूह के साथ बातचीत कर रही है। पॉयनियर एशिया ग्रुप देश में सबसे बड़ा माचिस का विनिर्माता है। कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 400 से अधिक है। हीरो इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सोहिन्दर गिल ने कहा, ‘‘हम पॉयनियर एशिया ग्रुप के कर्मचारियों को आवाजाही के लिये हरित वाहन उपलब्ध कराने को लेकर उनके साथ भागीदारी कर खुश हैं। इसके तहत कर्मचारियों के लिये हीरो इलेक्ट्रिक आप्टिमा-एचएक्स उपलब्ध करायी गयी है…।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इस पहल के तहत अन्य कर्मचारियो के लिये और हीरो बाइक उपलब्ध कराने की उम्मीद कर रहे हैं।’’