कोरोना के नए स्ट्रेन से ब्रिटेन में तबाही, लॉकडाउन तोड़ने पर 10 लाख तक का जुर्माना वसूलेगी पुलिस

लंदन
ब्रिटेन में के दो-दो नए स्ट्रेन के आने के बाद से ही हालात नियंत्रण के बाहर बताए जा रहे हैं। तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया हुआ है। उधर ब्रिटेन की मेट्रोपोलिटन पुलिस ने ऐलान किया है कि वह कोरोना वायरस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए अब ज्यादा सख्ती बरतेगी। पुलिस ने बताया कि जो भी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाएंगे उनसे 10 लाख रुपये तक का तगड़ा जुर्माना वसूला जाएगा।

200 से 10000 पाउंड तक का लगेगा जुर्माना
ब्रिटेन की पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पूरी तरह पालन करें। स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि जो लोग प्रतिबंधों का उल्लंघन करेंगे, उन पर 200 पाउंड से 10,000 पाउंड (994751 रुपये) तक जुर्माना लगाया जा सकता है। मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कहा कि इसका अर्थ यह होगा कि पार्टी का आयोजन करने वालों, बिना अनुमति के संगीत समारोहों या अवैध सभाओं के आयोजकों ही नहीं बल्कि उनमें शामिल होने वाले लोगों पर भी जुर्माना लग सकता है।

मास्क न पहनने पर भी लगेगा जुर्माना
पुलिस ने कहा कि इसके अलावा मास्क नहीं लगाने पर भी जुर्माना लग सकता है। मेट्रोपोलिटन पुलिस ने इस सप्ताह लंदन में एकत्र होने की योजना बना रहे प्रदर्शनकारियों को भी आगाह किया है कि वह लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करेगी।

पुलिस ने नियमों का पालन करने की अपील की
कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए मेट्रोपोलिटन पुलिस की कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे उप सहायक आयुक्त मैट ट्विस्ट ने कहा कि पुलिस अधिकारी के तौर पर हमारा पहला कर्तव्य जीवन की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि यदि लोग नियमों को तोड़ना जारी रखते हैं तथा स्वयं को, अपने परिवार को और अपने समुदायों को खतरे में डालते हैं, तो पुलिस अधिकारी कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार हैं। पुलिस फेडरेशन ऑफ इंग्लैंड एंड वेल्स ने भी लोगों से अपील की है कि वे लॉकडाउन लागू होने के मद्देनजर नियमों का पालन करें।

कोरोना के नए स्ट्रेन से ब्रिटेन में बढ़ा संक्रमण
कोरोना वायरस के नए स्वरूप के कारण संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसे देखते हुए ब्रिटेन ने सख्त लॉकडाउन लागू किया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था कि हमारे वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि वायरस का नया स्वरूप 50 से 70 प्रतिशत तक ज्यादा संक्रामक है… इसका अर्थ है कि इससे आपके संक्रमित होने और दूसरों को संक्रमित करने की आशंका बहुत-बहुत ज्यादा है।

सख्त लॉकडाउन की चपेट में ब्रिटेन
उन्होंने कहा था कि हमें राष्ट्रव्यापी सख्त लॉकडाउन लागू करना होगा ताकि वायरस के नए स्वरूप के मामलों को नियंत्रित कर सकें। इसका अर्थ है कि सरकार एक बार फिर आपको घर के भीतर रहने का निर्देश दे रही है। आप अनुमति के तहत सिर्फ कुछ ही कारणों से घर से बाहर निकल सकते हैं। जैसे कि जरुरी चीजों की खरीदारी के लिए, अगर आप घर से बिल्कुल काम नहीं कर पा रहे हों तो दफ्तर जाने के लिए, इलाज या जांच के लिए या फिर घरेलू हिंसा से बचने के लिए बाहर जा सकते हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *