Gangwar In Lucknow: बीएसपी विधायक हत्याकांड में गवाह था अजीत सिंह, आजमगढ़ के बाहुबली पर हत्या का शक!

मऊ बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की लखनऊ के विभूति खण्ड में गोली मारकर हत्या कर दी गई। राजधानी में बुधवार की शाम हुई इस हत्या से पूर्वांचल के अंडरवर्ल्ड में खलबली सी मच गई है। इस गोलीबारी में अजीत का एक साथी घायल बताया जा रहा है। इस हत्या की वजह गैंगवार बताई जा रही है।माफिया कुण्टू सिंह के कभी खास रहे अजीत सिंह बाद के समय में मुख्तार का करीबी हो गया था। साल 2013 में आज़मगढ़ जिले के बीएसपी से पूर्व विधायक रहे में कुण्टू सिंह जेल में निरुद्ध है। बताया जा रहा है कि मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहाना ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह माफिया कुण्टू सिंह का करीबी था। कुण्टू सिंह, पूर्व विधायक हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। कुण्टू के जेल जाने के बाद अजीत सिंह की कुण्टू सिंह से दूरी बढ़ती गई।इस बीच वह मुख्तार अंसारी का करीबी हो गया। सीपू सिंह हत्या में अजीत सिंह गवाह भी था। इस मामले में उसकी गवाही होनी थी। इसलिए ही इस हत्याकांड को सीपू सिंह हत्याकांड से जोड़ कर भी देखा जा रहा है। बताया गया कि आजमगढ़ के एक बाहुबली पर हत्या का शक है। इस मामले में डीआईजी रेंज सुभाष चंद दुबे ने एनबीटी को बताया कि हत्या भले लखनऊ में हुई है ,लेकिन इस हत्या के तार पूर्वांचल से किस ऐंगल से जुड़ते हैं इसकी सघन विवेचना शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *