गाने में पुलिस पर बंदूक तानने वाला सिंगर श्री बरार गिरफ्तार, सीएम अमरिंदर बोले- सही हुआ January 6, 2021Danka News पंजाबी गायक श्री बरार को उसके एक म्यूजिक वीडियो के लिए गिरफ्तार किया गया है। गायक पर ‘म्यूजिक’ वीडियो में हथियारों को बढ़ावा देने और हिंसा का महिमामंडन करने का आरोप है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गायक की गिरफ्तारी को सही ठहराया है।