LIVE: आज किसानों का शक्ति प्रदर्शन, ट्रैक्टर मार्च की वजह से ट्रैफिक प्रभावित

नई दिल्ली
नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) को लेकर सरकार और किसानों के बीच जारी गतिरोध समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार के साथ अगले दौर की बातचीत के पहले आज किसान संगठन शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान संगठन आज सिंघु, टिकरी, गाजीपुर और शाहजहांपुर (हरियाणा-राजस्थान सीमा) से कुंडली-मानेसर-पलवल केएमपी एक्सप्रेस-वे के लिए ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं।

पलवल में ट्रैक्टर लेकर निकले किसान
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान हरियाणा के पलवल में ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार कक्का ने कहा कि हम यहां से सिंघु बॉर्डर जा रहे हैं।

गाजियाबाद की तरफ NH-9 पर ट्रैफिक प्रभावित
किसानों के ट्रैक्टर मार्च की वजह से दिल्ली बॉर्डर के आसपास ट्रैफिक काफी प्रभावित हैं। NH-9 पर गाजियाबाद की तरफ जाने वाला ट्रैफिक भी काफी प्रभावित है जिसकी वजह से हाइवे पर जाम भी लग गया है। 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने से पहले ही किसान आज ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं।

टिकरी बॉर्डर पहुंचा महिलाओं का जत्था
एक्सप्रेसवे पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च से पहले पंजाब के कई शहरों में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। ट्रैक्टर मार्च के लिए महिलाओं का बड़ा जत्था ट्रैक्टर पर सवार होकर पहले ही टिकरी बॉर्डर पहुंच चुका है। दरअसल, 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर रैली का ऐलान किया है। उसके पहले यह किसानों का शक्ति प्रदर्शन है।

कल होगी सरकार के साथ अगले दौर की बैठक
किसान संगठनों और सरकार के बीच इससे पहले 4 जनवरी को 8वें दौर की हुई बातचीत बेनतीजा रही थी। किसान संगठन तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की अपनी मांग पर अड़े हुए है, वहीं सरकार लगातार नए कानून के फायदे गिनाने में लगी हुई है। अब दोनों पक्षों के बीच अगले दौर की बातचीत कल यानी 8 जनवरी को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *