जडेजा की जगह चहल मैदान पर… कनकशन नियम को लेकर आपस में भिड़े कपिल देव और अतुल वासन

कैनबराऑस्ट्रेलिया और भारत (Australia vs India 1t20) के बीच कैनबरा में खेला गया पहले टी-20 मैच में भारत की शानदार जीत हुई। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में कनकशन का नियम चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, भारतीय पारी के आखिरी ओवर में (Ravindra Jadeja) के सिर पर गेंद लग गई। हालांकि उन्होंने पारी की चार और गेंद खेली लेकिन उसके बाद वो नहीं खेल सके। दूसरी पारी में उनकी जगह पर चहल गेंदबाजी करने आए।

क्रिकेट एक्सपर्टों में बहसइसके बाद चहल को बॉलिंग कराने पर कपिल देव () और () भिड़े। कपिल देव ने कहा एथिकल यह गलत नियम के मुताबिक भले ही सही हो लेकिन युजवेंद्र चहल से बोलिंग कराना नैतिक तौर पर गलत है। उधर अतुल वासन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया साम दाम दंड भेद सबका इस्तेमाल करता है इसलिए अगर भारत में भी ऐसा किया और नियमत: किया तो इसमें कोई गलत बात नहीं है।

ये था पूरा मामलाजडेजा को पेसर मिशेल स्टार्क पारी के अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर हेलमेट पर गेंद लगी। हालांकि वह बल्लेबाजी करते रहे और पारी खत्म होने के बाद नाबाद लौटे लेकिन कनकशन नियम के तहत उनकी जगह युजवेंद्र चहल को बोलिंग के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया। हालांकि इस फैसले से ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर आईसीसी रेफरी डेविड बून से बहस करते भी नजर आए।

क्या होता है कनकशनअस्थायी अचेतना अथवा कन्फ्यूजन और सिर पर चोट लगने से होने वाले अन्य संकेत

आईसीसी का ऐसा है नियमइसी साल 1 अगस्त से आईसीसी ने क्रिकेट में कुछ नए नियमों को मान्यता दी। तब से टेस्ट चैंपियनशिप की भी शुरुआत हुई। अब क्रिकेट में नया नियम है यह है कि अगर किसी खिलाड़ी के सिर या गर्दन में चोट लगती है तो उसके स्थान पर किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। यानी आपके 12 या उससे ज्यादा खिलाड़ी भी बल्लेबाजी/गेंदबाजी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *