बिपाशा ने केक काटते वक्त सबके लिए की दुआ
बिपाशा इस वीडियो में केक काटने से पहले प्रार्थना करती दिख रही हैं। फोन पर वीडियो कॉल पर करण हैं। बिपाशा ने इस वीडियो को पोस्ट करके मेसेज लिखा है, बीता साल दुनिया के लिए मुश्किल रहा और हम इससे अछूते नहीं हैं। कठिन जरूर रहा लेकिन जब आपके पास परिवार, दोस्तों का प्यार और करोड़ों ऐसे लोगों की दुआएं होती हैं जो आपको निस्वार्थ प्यार करते हैं… तो आप बस अपना सिर आभार में झुका सकते हैं और प्यार की इस ताकत से कुछ भी फेस करने लायक बहादुर बनते हैं। मैं एक खुशकिस्मत इंसान हूं जिसे आप सबसे इतना प्यार और दुआएं मिलीं। अपने जन्मदिन पर सबकी अच्छी हेल्थ और खुशियों के लिए दिल से दुआ करती हूं।
करण ने बिपाशा को बताया अपनी देवी
वहीं बिपाशा के पति करण सिंह ग्रोवर ने भी उनके लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक बड़ा सा पोस्ट डाला है। उन्होंने लिखा है, देवी होने का सही अर्थ यह है कि आप हर तरह से जीवंत और अनंत हैं… तुम्हारे दो आयाम ऐसे हैं जिनमें तुम बाकी सब पर भारी पड़ती हो। करण ने बिपाशा को अपनी देवी बताया है। उन्होंने लिखा है, यह दिन मेरे लिए हर साल सबसे ज्यादा शुभ था, है और रहेगा। करण ने खुद को भाग्यशाली बताते हुए बिपाशा का शुक्रिया अदा किया है।