कंगना रनौत ने लिखा- लोग मेरी खराब अंग्रेजी पर हंसते थे, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दिया जवाब

ट्विटर पर 3 मिलियन फॉलोअर्स के मार्क पर पहुंच चुकी हैं। वह अक्सर अपनी विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं। पॉलिटिक्स से लेकर फॉर्मर प्रोटेस्ट तक कंगना कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखती रहती हैं। अब उन्होंने एक ट्वीट में बताया कि लोग कैसे उनका मजाक उड़ाते थे।

कंगना ने लिखा, रो रहे हैं हंसने वाले
कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा है, मुझ पर हंस लीजिए, जब मैं इंडस्ट्री में आई थी तो हर कोई मुझ पर हंसा था, लोग मेरे बोलने के तरीक, मेरे बाल, मेरे कपड़े, मेरी खराब इंग्लिश पर हंसे थे, वे हंसे फिर…वे रोए और आज तक रो रहे हैं… हाहाहा हंसो और जोर से हंसो।

कंगना ने के ट्वीट का दिया है जवाब
कंगना ने बीते दिनों ट्वीट किया था कि वह हर मुद्दे पर डिबेट कर लेती हैं तो कई लोग उनसे जलते हैं। इस पर पवन खेड़ा ने लिखा था कि साल 2021 कम से कम ह्यूमर से भरा साल होने वाला है। कंगना ने उन्हीं को जवाब देने के लिए ये ट्वीट किया है।

पवन खेड़ा बोले- संघर्ष शहीद नहीं बनाते
इंट्रेस्टिंग बात ये है कि कंगना के इंडस्ट्री में स्ट्रगल वाले ट्वीट पर भी पवन ने जवाब दिया है, उन्होंने लिखा है, शहादत को खुद पर हावी नहीं होने दें। मैं छोटे शहर से आया और दिल्ली में बहुत संघर्ष किया और अपनी जगह बनाई लेकिन मेरे संघर्ष मुझे एक शहीद नहीं बनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *