फिल्मों में आने के लिए इरफान खान ने ऐक्टिंग कोर्स करने से पहले अपने परिवार से झूठ बोला। हालांकि, उनका कहना था कि यह झूठ उनके लिए काफी जरूरी था। उन्होंने अपनी मां से झूठ कहा था कि वह ऐक्टिंग का कोर्स करने के बाद जयपुर लौट आएंगे और वहीं टीचर बन जाएंगे। इरफान ने एक बार जब ऐक्टिंग की दुनिया में कदम बढ़ा दिया तो फिर दोबारा उन्होंने मुड़कर नहीं देखा।
बॉलिवुड में शानदार फिल्मों के अलावा इरफान ने हॉलिवुड की कई फिल्मों में भी काम किया। ‘लाइफ ऑफ पाई’ से लेकर ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ और ‘जुरासिक वर्ल्ड’ तक, इरफान ने कई फिल्मों में अपनी ऐक्टिंग का जादू चलाया।
इरफान ने हॉलिवुड फिल्मों में काम करने का अनुभव एक चैट शो पर सुनाया था। इस दौरान उन्होंने उन्होंने बताया कि रियल लाइफ में रोमांस वाला कैरक्टर उन्हें काफी पसंद है। हालांकि, फिल्मों में इंटीमेट सीन पर अपनी समस्या को लेकर भी उन्होंने बातें की थी। इरफान ने इंटीमेट सीन को लेकर अपनी दिक्कतों पर बातें करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि सामने जो पार्टनर है उन्हें परेशानी न हो। उनके चेहरे पर मुझे परेशानी न दिक जाए, इससे मुझे डर लगता रहता है। यदि सामने वाला पार्टनर कम्फर्टेबल है तो मुझे ये अच्छा लगता है।’
इसी दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने हॉलिवुड डायरेक्टरों को यह सजेस्ट किया था कि इंडिया में इंटीमेट सीन भी पूरे कपड़े पहनकर किए जाते हैं। इरफान ने कहा, ‘हां, जिस डायरेक्टर के साथ मैं काम कर रहा था उन्होंने कहा कि आपका इंटीमेट सीन है, आप कुर्ता उतार दो। मैंने कहा- कुर्ता नहीं उतारूंगा। उन्होंने कहा- तुम बेड के अंदर हो, सो रहे हो तो तुम कपड़े उतारकर नहीं सोओएगे? मैंने कहा- हमारे यहां कपड़े उतारकर नहीं सोते। मैंने उनसे कहा- मेरा हिन्दुस्तानी कैरक्टर है, मैं तो कपड़े पहनकर ही करूंगा। लेकिन सच ये है कि मुझे शर्म आ रही थी, मैं अपना जिस्म दिखाना नहीं चाहता था इसलिए मैंने ये सारी कहानी कही।’
इरफान खान का 29 अप्रैल 2020 को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। एक रात पहले ही कोलोन इंफेक्शन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दरअसल साल 2018 में इरफान का लंदन में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का लंबा इलाज चला था और इसके बाद वह वापस देश लौट आए थे, लेकिन उनकी सेहत में ज्यादा सुधार नहीं हुआ था। मार्च में उनकी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की रिलीज के वक्त भी इरफान स्वास्थ्य कारणों से फिल्म रिलीज नहीं कर पाए थे।