KBC 12: तकनीकी खराबी के कारण नहीं आ रही थी 'एक्‍सपर्ट' की आवाज, अमिताभ बच्‍चन ने लगाया द‍िमाग

” के हालिया एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ, जो आजतक कभी नहीं हुआ था। राजस्‍थान के ट्रैफिक पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल विवेक कुमार हॉटसीट पर बैठे थे। इस दौरान उन्‍होंने ‘एक्‍सपर्ट की सलाह’ लाइफलाइन के इस्‍तेमाल का विकल्‍प चुना, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण एक्‍सपर्ट मदद नहीं कर पा रहे थे। सवाल 1 लाख 60 हजार रुपये का था। समय बीत रहा था। तभी ने मदद की सोची और इस समस्‍या का गजब समाधान निकाला। विवेक इससे पहले अपनी दो लाइफलाइन भी इस्‍तेमाल कर चुके थे।

नहीं आ रही थी एक्‍सपर्ट आनंद कुमार की आवाजएपिसोड के दौरान 1 लाख 60 हजार रुपये के लिए विवेक को एक वीडियो क्‍ल‍िप दिखाया गया। उन्‍हें पहचान करना था कि वीडियो में दिखाई गई जगह कौन सी है। विवेक इस सवाल में बुरी तरह उलझ गए। उन्‍होंने पहले 50-50 लाइफलाइन का इसतेमाल किया। लिहाजा, दो गलत जवाब कंप्‍यूटर स्‍क्रीन से गायब हो गए। विवेक अभी भी तय नहीं कर पा रहे थे कि सही जवाब क्‍या है। ऐसे में उन्‍होंने एक्‍सपर्ट से सलाह लेने का विकल्‍प चुना। अमिताभ बच्‍चन ने मशहूर श‍िक्षक आनंद कुमार का वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए शो में स्‍वागत किया। व‍िवेक के लिए आनंद ही एक्‍सपर्ट थे।

अमिताभ बोले- इशारों में बता दीजिए सही उत्तरजब अमिताभ बच्‍चन ने आनंद कुमार का स्‍वागत किया और उन्‍हें क्‍लि‍प दिखाया, तब आनंद कुमार सुन तो स‍बकुछ पा रहे थे, लेकिन उनकी आवाज अमिताभ या विवेक तक नहीं पहुंच रही थी। संभव है कि उनके ऑडियो सेटिंग में कुछ समस्‍या थी। लेकिन तभी मौके को भांपते हुए अमिताभ बच्‍चन ने एक उपाय निकाला। उन्‍होंने आनंद कुमार से कहा कि आप आवाज सुन पा रहे हैं, इसलिए इशारों में ही बता दीजिए कि दो बचे विकल्‍पों में से सही जवाब कौन सा है।

…और 1.60 लाख जीत गए व‍िवेक कुमारअमिताभ बच्‍चन की सलाह और प्रजेंस ऑफ माइंड से जहां दर्शकों के चेहरे पर मुस्‍कुराहट आ गई, वहीं समय बीतता देख, आनंद कुमार ने भी हाथों से इशारा करते हुए सही जवाब दे द‍िया। इस तरह विवेक कुमार 1 लाख 60 हजार रुपये जीत गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *