आयशा अमेरिका से हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ जुड़ीं और सिजेन संग अपने रिश्ते पर बात की। साथ ही दावा किया कि सिजेन ने उनका इस्तेमाल अमेरिका का ग्रीन कार्ड पाने के लिए किया।
US citizen Aisha Pirani claims Cezanne Khan married her for green card: हाल ही ऐक्टर सिजेन खान ने खुलासा किया था कि वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लेकिन इसी बीच पाकिस्तानी मूल की महिला और अमेरिकी नागरिक आयशा पिरानी ने दावा किया है कि सिजेन उनसे पहले ही शादी कर चुके हैं। आयशा के मुताबिक, सिजेन ने उससे 2015 में शादी की थी और 2017 में तलाक लिया।
आयशा अमेरिका से हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ जुड़ीं और सिजेन संग अपने रिश्ते पर बात की। साथ ही दावा किया कि सिजेन ने उनका इस्तेमाल अमेरिका का ग्रीन कार्ड पाने के लिए किया।
‘मुझे धोखा दिया, ग्रीन कार्ड के लिए इस्तेमाल किया’
आयशा ने बताया, ‘मुझे फर्क नहीं पड़ता अगर वह 50 बार भी शादी कर लें। लेकिन वह यह बात क्यों छिपा रहे हैं कि उनकी पहले भी शादी हो चुकी है? उन्होंने मुझे धोखा दिया और अमेरिका का ग्रीन कार्ड पाने के लिए मेरा इस्तेमाल किया। मेरे पैसे पर रहे। और जैसे ही उन्हें ग्रीन कार्ड मिल गया, उन्होंने तलाक की अर्जी दे दी।’
बोले सिजेन-मेरे जरिए पब्लिसिटी पाने की कोशिश कर रही वो
लेकिन जब इस बारे में हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया ने सिजेन खान से पूछा तो उन्होंने आयशा से शादी की बात से इनकार कर दिया और कहा, ‘मेरी उनसे कभी शादी हुई ही नहीं थी। वह मेरी बस एक ऑब्सेसिव फैन हैं। ऐसे लोगों के बारे में बात करना फिजूल है। वह मेरे जरिए बस पब्लिसिटी पाने की कोशिश कर रही हैं।’
आयशा का दावा-2015 में मैंने और सिजेन ने की शादी
लेकिन आयशा का कहना है कि सिजेन खान के कारण ही उनका अपने पति से तलाक हुआ था। वह बोलीं, ‘सच कहूं तो मेरी पहली शादी में कुछ परेशानियां थीं और उसी दौरान जब मैं मेरे पति के घर पर सिजेन से मिली तो वह मेरी तरफ आकर्षित होने लगे।’ आयशा ने दावा किया कि उनके पति से तलाक लेने के बाद सिजेन उनके साथ उनके अमेरिका वाले घर में शिफ्ट हो गए। इसके बाद दोनों ने 3 अप्रैल 2015 को शादी कर ली।
‘पूर्व गर्लफ्रेंड से करने लगे बात, भेजे गालियों वाले मेसेज’
आयशा ने आगे कहा, ‘सिजेन ने अपनी मां से हमारी शादी की बात यह कहकर छिपाकर रखी कि वह हमारी शादी को कभी स्वीकार नहीं करेंगी। एक रूढ़िवादी सोच की होने के कारण उन्हें एक कम उम्र की बहू चाहिए। चूंकि मैं सिजेन से प्यार करती थी, इसलिए मैंने इस बात को जाने दिया। लेकिन बात तब बिगड़ गई जब शादी के दूसरे साल में ही सिजेन ने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड से बात करना शुरू कर दिया। जब मैंने आपत्ति जताई तो उन्होंने मुझसे लड़ना शुरू कर दिया। जनवरी और मार्च 2020 में आयशा ने यूएस इमिग्रेशन अथॉरिटी और मुंबई पुलिस को एक लेटर लिखा, जिसमें उन्होंने दावा किया कि सिजेन के पास दो पासपोर्ट हैं और दोनों में ही जन्मतिथि अलग-अलग लिखी हुई है। आयशा ने दावा किया कि उनकी शिकायत के बाद सिजेन ने उन्हें गाली-गलौज भरे मेसेज भेजने शुरू कर दिए, जोकि उन्होंने सेव कर लिए हैं।’
सिजेन बोले-शादी और तलाक की बात मनगढ़ंत
लेकिन आयशा पिरानी के इन आरोपों पर सिजेन खान का कुछ और ही कहना है। सिजेन ने कहा, ‘वह मेरे कजन की वाइफ की बहन हैं जोकि कराची में रहती हैं और इसलिए मैं उन्हें जानता हूं। मुझे किसी भी मैरिज सर्टिफिकेट के बारे में कोई आइडिया नहीं है। वह बहुत सारी चीजों को अकसर मॉर्फ (बदलती) करती रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर पिछले 2-3 सालों से मेसेज पोस्ट कर रही हैं और मेरे फैन्स मुझसे पूछते रहते हैं कि क्या यह सच है। जुनून की भी एक हद होती है और अब यह सीमा लांघ रहा है। यह बात कि उन्होंने मुझसे शादी की और अब हमारा तलाक हो चुका है, यह सब उनकी मनगढ़ंत बातें हैं। मैंने उनसे कुछ भी नहीं कहा क्योंकि मैं जानता हूं कि वह बहुत ही ऑब्सेसिव हैं।’ (तस्वीर में: आयशा पिरानी और सिजेन का मैरिज सर्टिफिकेट)
‘परेशानी है तो कोर्ट जाएं आयशा’
यह पूछे जाने पर कि आयशा ने कहा कि सिजेन ने उन्हें गाली-गलौज भरे मेसेज भेजे हैं तो सिजेन ने कहा, ‘स्क्रीनशॉट्स को आसानी से बदला जा सकता है, मॉर्फ किया जा सकता है। वह मेरे जरिए पब्लिसिटी पाने की कोशिश कर रही हैं। अगर उन्हें प्रॉब्लम है तो कोर्ट जाना चाहिए।’
सिजेन और आयशा के तलाक की कॉपी
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।