कैनबरा टी20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, ये रहे मैच के बड़े टर्निंग पॉइंट

भारत ने शुक्रवार को कैनबरा के मनुका ओवल में खेले गए मुकाबले में 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाए जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट पर 150 रन ही बना सकी। सीरीज का दूसरा टी-20 मैच सिडनी में 6 दिसंबर को खेला जाएगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 1st t-20) पहले टी-20 मैच में भारत की शानदार जीत हुई। भारतीय टीम ने कैनबरा में दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 में 11 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। आज भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले तो ऑस्ट्रेलिया ने कमाल की शुरुआत की। लेकिन जैसे ही चहल ने अपने हाथों में गेंद थामी वैसे ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए।

Australia vs India 1st T-20: पहले टी-20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, ये रहे मैच के बड़े टर्निंग पॉइंट

भारत ने शुक्रवार को कैनबरा के मनुका ओवल में खेले गए मुकाबले में 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाए जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट पर 150 रन ही बना सकी। सीरीज का दूसरा टी-20 मैच सिडनी में 6 दिसंबर को खेला जाएगा।

नहीं चला स्टीव स्मिथ का बैट
नहीं चला स्टीव स्मिथ का बैट

ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी सबसे खतरनाक है। भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ का बैट जमकर बोलता है। लेकिन आज चहल के आगे उनकी एक नहीं चली। चहल ने उनको 12 रन पर ही पवेलियन भेज दिया। भारत की जीत का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट यही रहा, स्टीव स्मिथ का न चल पाना।

गेंदबाजों ने किया कमाल
गेंदबाजों ने किया कमाल

मेजबान टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। भारत के लिए अपना पहला टी20 इंटरनैशनल मैच खेल रहे युवा पेसर टी नटराजन ने कमाल का प्रदर्शन किया और 30 रन देकर 3 विकेट झटके। कनकशन सब्स्टीट्यूट युजवेंद्र चहल ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए जो मैन ऑफ द मैच चुने गए। पेसर दीपक चाहर को एक विकेट मिला।

सस्ते में लौट गए कप्तान विराट कोहली
सस्ते में लौट गए कप्तान विराट कोहली

ओपनर शिखर धवन कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 1 रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बन गए। संजू सैमसन 15 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। मनीष पांडे (आठ गेंद में दो रन) भी सस्ते में पविलियन लौटे। वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंड्या और सैमसन पिच की उछाल पर चकमा खा गए। मिशेल स्टार्क ने 34 रन देकर दो विकेट लिए लेकिन डेथ ओवरों में महंगे साबित हुए। शुरुआत में उन्होंने 145 की गति से गेंदबाजी करते हुए शिखर धवन को बोल्ड किया। अनुभवहीन लेग स्पिनर मिशेल स्वेप्सन ने लगातार शॉर्ट गेंदें डालीं लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली (9) का कीमती विकेट भी लिया जो रिटर्न कैच देकर लौटे।

फेल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
फेल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने दमदार शुरुआत दी। मगर उसके बाद युजवेंद्र चहल ने सलामी जोड़ी को चलता कर दिया। उसके बाद चहल ने स्मिथ को भी चलता कर दिया।

संकटमोचक बने रवींद्र जडेजा
संकटमोचक बने रवींद्र जडेजा

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की आक्रामक पारी भारत के लिए ‘संकटमोचक’ साबित हुई। जडेजा ने आखिरी ओवरों में जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए जिसमें 5 चौके, 1 छक्का जड़ा। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड के पारी के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर सिक्स लगाया और फिर अगली दोनों गेंदों पर चौके जड़े। जडेजा इसी के साथ नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए टी20 इंटरनैशनल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। हैमस्ट्रिंग की चोट के बावजूद डटकर बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने अंतिम 2 ओवर में 34 रन निकाले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *