राखी सावंत, अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली के साथ गार्डन एरिया में बैठी थीं और वहां वह बोलने लगती हैं, ‘ए हमरे पतिदेव, जाओ तुमको तलाक देना है तो देख लो। दे देना। हम नहीं डरते तुमसे, जाओ।’ यह सुनकर अभिनव चौंक जाते हैं और राखी से इस तरह बोलने की वजह पूछते हैं। तब राखी ने बताया था कि उन्होंने पति को शादी के लिए 3 बार बुलाया था पर वह नहीं आए।
Rakhi Sawant reveals husband threatened to divorce and left right after tying the knot: राखी सावंत जब से ‘बिग बॉस 14’ में आई हैं, तब से उनकी शादी और पर्सनल लाइफ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। राखी ने कुछ वक्त पहले बताया था कि वह करीब डेढ़ साल से अपने पति से मिली नहीं हैं और अब उन्होंने एक और खुलासा किया है।
राखी सावंत, अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली के साथ गार्डन एरिया में बैठी थीं और वहां वह बोलने लगती हैं, ‘ए हमरे पतिदेव, जाओ तुमको तलाक देना है तो देख लो। दे देना। हम नहीं डरते तुमसे, जाओ।’ यह सुनकर अभिनव चौंक जाते हैं और राखी से इस तरह बोलने की वजह पूछते हैं। तब राखी ने बताया था कि उन्होंने पति को शादी के लिए 3 बार बुलाया था पर वह नहीं आए।
राखी रोते हुए बोलीं-शादी की रात ही छोड़कर भाग गया पति
अब राखी ने एक और खुलासा करते हुए कहा कि उनके पति रितेश ने शादी करने के 3 घंटे के अंदर ही तलाक देने की धमकी दे दी थी और शादी वाली रात ही छोड़कर भाग गए। राखी अभिनव और निक्की से बोलती हैं, ‘जिस रात को शादी की, उसी रात को तो वो भाग गया। शादी हुई तो वो अलग कमरे में था और मैं अलग कमरे में। मेरी मेकअप आर्टिस्ट आई। मुझे पता नहीं था और उसने पोस्ट कर दिया कि राखी सावंत मैरिज। 3 घंटे के अंदर की ये न्यूज आग की तरह फैल गई।’
‘शादी होते ही 4 बार तलाक की धमकी दी’
राखी आगे बोलती हैं, ‘मीडिया नीचे आ गई। नीचे से मैनेजर के फोन आ रहे हैं कि क्या हम मीडिया को आने दें? मैंने मना कर दिया। तो रितेश ने कहा कि तुम्हारी वजह से यह सब हो रहा है। मेरा एक भी फोटो नहीं आना चाहिए, मेरी बात नहीं होनी चाहिए। तुम क्या करोगी ये बताओ। मुझे उसने शादी होते ही 4 बार तलाक दी धमकी दी।’
‘मैं गिड़गिड़ाई और वो बैग पैक करके निकल गया’
राखी ने आगे बताया कि तलाक की धमकी मिलने के बाद वह पति के सामने गिड़गिड़ाई थीं और उन्हें वादा किया कि वह किसी को कुछ नहीं बताएंगी, सब संभाल लेंगी। वह बोलीं, ‘मैंने कहा कि मैं वादा करती हूं और मुझे तलाक मत दो। तुम चले जाओ। मैं संभाल लूंगी सब। मां मेरी बीमार थी, 104 बुखार था। मेरा भाई खड़ा था। हमारी शादी हुई और उसने तलाक की धमकी भी दे दी। वह बोला-तेरी मीडिया, तेरी मीडिया। फिर वो अपने रूम में गया। अपना बैग पैक किया और निकल लिया।’
‘पति रूम के पैसे भरकर निकल गया, वहां मैं और मम्मी रहे’
राखी ने फिर कहा, ‘मैंने कहा कि आप जाओ बाद में बात करते हैं जब मामला ठंडा हो जाएगा। उसने बोला कि 3-4 दिन के लिए रूम बुक किया था, मैं यहां रहने वाला था। सारे पैसे भर दिए हैं। अब तू यहां रह। तो मैं और मम्मी वहां रहे। वो चला गया। और फिर कभी वापस नहीं आया। वह बस यही कहता रहा कि आ रहूं, आ रहा हूं।’ इसके बाद बिग बॉस ने राखी को कन्फेशन रूम में बुलाया तो वह वहां भी रो पड़ीं और बोलीं, ‘मैं चाहती हूं कि मेरे पति सबके सामने आएं। सबके पतियों को देखती हूं तो मुझे कुछ होने लगता है।’