शिवांगी बोलीं- 10 दिन इंतजार कीजिए, सब पता चल जाएगाहमारे सहयोगी ‘ईटाइम्स’ से बातचीत में शिवांगी जोशी ने कहा कि वह अफवाहों और चर्चाओं के बीच यह स्पष्ट करना चाहती हैं कि वह शो नहीं छोड़ रही हैं। शिवांगी जोशी ने फैन्स से अपील की है कि वह धैर्य रखें और आगे भी सीरियल पर अपना प्यार यूं ही बरसाते रहें। शिवांगी कहती हैं, ‘आने वाले 10 दिनों में हर किसी को यह पता चल जाएगा कि क्या होने वाला है। अभी मैं इस बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती।’
जब कहानी सुनी तो खुद रोने लगीं शिवांगीसीरियल की कहानी की बात करें तो अभी यह दिखाया जा रहा है कि एक दुर्घटना में नायरा खाई में गिर जाती है। फैमिली ने बचाव दल बुलाया है, ताकि नायरा को ढूंढ़ा जा सके। शिवांगी जोशी कहती हैं, जब पहली बार उन्होंने नायरा की मौत के सीक्वेंस को सुना तो वह खुद भी रोने लगी थीं। वह कहती हैं, ‘वह मुझे आगे की कहानी सुना रहे थे। मैं रोना नहीं चाहती थी, लेकिन न जाने क्यों मेरी आंखों से आंसू गिरने लगे।’
प्रोमो वीडियो देखकर इमोशनल हुए फैन्स
सोशल मीडिया पर जो प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें कार्तिक यानी मोहसिन खान को नायरा को याद करते हुए दिखाया जाता है। यह भी दिखाया गया है कि कार्तिक, नायरा का अंतिम संस्कार कर रहे हैं। वह कहते हैं, ‘सब कुछ तुमने सिखाया था, पर अकेले रहना कौन सिखाएगा।’ बताया जाता है कि नायरा की मौत के बाद कहानी में शिवांगी जोशी एक नए अवतार में एंट्री लेंगी। जैसा कि शिवांगी कहती हैं, 10 दिनों की बात है। इंतजार करना तो बनता है।