रेलवे यात्रियों के लिए एक अहम खबर है। दिल्ली पी.आर.एस. (PRS Enquiry in Delhi) की सभी सेवाएं 09/10.01.2021 की मध्यरात्रि 3 घंटे 30 मिनट के लिए यानी 09.01.2021 को रात्रि 11.45 बजे से दिनांक 10.01.2021 को तड़के 03.15 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने एक बयान में यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने कहा कि आंकड़ा एवं डायानामिक डाटाबेस कम्प्रेशन कार्य के लिए दिल्ली पी.आर.एस. की सभी सेवाएं यानी आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग, काउंटर तथा दूरभाष संख्या 139 पर पी.आर.एस. पूछताछ, इंटरनेट बुकिंग तथा इलेक्ट्रॉनिक डिपोजिट रिसीट (ईटीआर) सेवाएं दिनांक 09/10.01.2021 की मध्यरात्रि 3 घण्टे 30 मिनट के लिए अर्थात् 09.01.2021 को रात्रि 11.45 बजे से दिनांक 10.01.2021 को तड़के 03.15 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी।
दो जोड़ी ट्रेनें बहाल
इस बीच रेलवे ने 04674/04673 अमृतसर-जयनगर-अमृतसर तथा 04006/04005 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी की सेवा 15.01.2021 से बहाल करने का फैसला किया है। अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल की सेवा दिनांक 15.01.2021 से जबकि इसकी वापसी सेवा 04673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 16.01.2021 से बहाल की जाएगी। रेलगाड़ी संख्या 04006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी स्पेशल रेलगाड़ी की सेवा दिनांक 15.01.2021 से जबकि इसकी वापसी सेवा 04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल दिनांक 17.01.2021 से बहाल की जायेगी।