ऐक्ट्रेस अनीता हसनंदानी की डिलिवरी डेट नजदीक है और वह इस टाइम पीरियड को खुलकर इंजॉय कर रही हैं। वह पति रोहित रेड्डी के साथ अकसर फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान तो उन्होंने गजब के वीडियो बनाए हैं। लेकिन अब जो वीडियो अनीता हसनंदानी ने शेयर किया है, उसे देख सब हैरत में पड़ जाएंगे।
अनीता हसनंदानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने हेवी बेबी बंप के साथ शकीरा के गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। फैन्स को अनीता का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है। जिस तरह से अनीता अपने बेबी बंप के साथ झूमकर नाच रही हैं, उस पर फैन्स फिदा हो गए हैं और कह रहे हैं कि अब तो उनका बेबी भी डांस स्टेप्स सीख जाएगा।
वहीं कुछ दिनों पहले ही अनीता की दोस्त और प्रड्यूसर एकता कपूर ने उनके लिए बेबी शावर पार्टी रखी थी, जिसमें करीबी लोग शामिल हुए थे। अनीता ‘नागिन 4’ की शूटिंग के वक्त से प्रेगनेंट थीं और उन्होंने यह बात सबसे छिपाकर रखी थी। अनीता और रोहित रेड्डी ने अक्टूबर 2020 में एक प्यारे से वीडियो के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज फैन्स के साथ शेयर की थी। अनीता की डिलिवरी फरवरी 2021 में होगी।