इसके उपयोग से ग्राहकों की बल्ले बल्ले
एसबीआआई-इंडियन ऑयल को-ब्रांडेड रूपे डेबिट कार्ड () को स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा और इंडियन ऑयल के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने एक वर्चुअल समारोह में जारी किया। कोई ग्राहक यदि इस कार्ड का उपयोग इंडियन ऑयल के फ्यूल स्टेशन पर करते हैं तो खर्च किए गए प्रत्येक 200 रुपए के लिए उन्हें 6 गुना रिवार्ड पॉइंट्स मिलेंगे। इसके साथ ही इंडियन ऑयल के फ्यूल स्टेशनों पर ईंधन की खरीद करने पर कार्डधारक को 0.75 लाॅयल्टी पाॅइंट्स मिलेंगे। इन रिवार्ड प्वाइंट्स का उपयोग डाइनिंग, मूवी टिकट, ग्रोसरी और यूटिलिटी बिल पे करने में हो सकता है। यही नहीं, इस कार्ड पर पेट्रोल-डीजल खरीदने के लिए कोई मासिक सीमा नहीं है। मतलब कि आप चाहे जितने का ईंधन खरीद सकते हैं।
देश भर में कही भी लिया जा सकेगा
स्टेट बैंक से मिली जानकारी के अनुसार ग्राहक चाहे तो अपने होम ब्रांच जा कर इस कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं। यह कार्ड देश भर के किसी भी ब्रांच में मिलेगा। इसका उपयोग देश में कहीं भी किया जा सकेगा। यह एक संपर्क रहित कार्ड है। इसमें 5000 रुपये तक का भुगतान केवल एक टैप के साथ किया जा सकेगा।
इंडियन ऑयल के 98 फीसदी पंप पर यह स्वीकार्य होगा
इंडियन ऑयल से मिली जानकारी के अनुसार देश भर में फैले उसके 30,000 से भी ज्यादा पेट्रोल पंपों के विशाल नेटवर्क में 98 प्रतिशत से अधिक स्टेशनों पर क्रेडिट/डेबिट कार्ड/ वॉलेट भुगतान स्वीकार किया जाता है। एसबीआई के साथ यह नई पहल न सिर्फ डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देगी, बल्कि यह सरकार के डिजिटल इंडिया के विजन के अनुरूप भी है।