आजमगढ़ः लखनऊ गैंगवार में सामने आया कुंटू सिंह का नाम, अगले दिन जिला प्रशासन ने गिरा दिया मकान-दुकान

आजमगढ़
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार की रात पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के मामले में आजमगढ़ के माफिया का नाम सामने आ रहा है। कुंटू सिंह वर्तमान में सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड का मुख्य आरोपी है और जेल में बंद है। सीपू हत्याकांड में सीबीआई जांच चल रही है। इसी जांच में अजीत सिंह की गवाही भी होनी थी। माना जा रहा है कि यही चीज अजीत सिंह की हत्या की प्रमुख वजह है। उधर कुंटू सिंह का नाम हत्याकांड में सामने आने के बाद गुरुवार को आजमगढ़ प्रशासन ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कुंटू की पहले से अवैध चिह्नित प्रॉपर्टी को गुरुवार को गिरा दिया गया।

हालांकि, कुंटू सिंह के खिलाफ इस कार्रवाई का संबंध से नहीं है। कुंटू को पहले ही इसके लिए नोटिस जारी किया गया था, जिस पर गुरुवार को कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ प्रशासन ने ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह के मकान और कटरे को जमींदोज किया है। जीयनपुर इलाके में कुंटू सिंह के मालिकाना हक वाले तीन मंजिला भवन को भी जमींदोज किया गया है। इस दौरान डीएम और एसपी की अगुवाई में भारी फोर्स प्रॉपर्टी साइट पर पहुंची थी। बता दें कि कुंटू पर पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में कई दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

गैंगवार में मारा गया अजीत
मऊ जिले के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की बुधवार की शाम राजधानी लखनऊ में हुए गैंगवॉर में हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि अजीत अपने जिगरी दोस्त मोहर सिंह के साथ एक मॉल में खरीदारी करने जा रहा था। पहले से घात लगाए अपराधियों ने अजीत पर फायर झोंक दिया। लखनऊ में दोनों का परिवार भी एक ही भवन में रहता था। मोहर सिंह की तहरीर पर कुंटू सिंह, अखंड सिंह और गिरधारी विश्वकर्मा के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि अजीत का बढ़ता राजनीतिक रसूख ही उसके मौत का कारण बन गया ।ध्रुव की सरपरस्ती में जरायम की दुनिया मे एंट्री लेने वाला अजीत बाद के दिनों में ध्रुव से दूरी बनाकर समानांतर साम्राज्य चलाने लगा था। गुरुवार को जिला प्रशासन ने माफिया कुंटू सिंह का घर जमींदोज करने के लिए जेसीबी की भारी संख्या में तैनाती कर दी थी। प्रशासन ने ध्रुव सिंह को पहले से भी कार्रवाई के लिए चिह्नित कर रखा था। इसका नाम ऑपरेशन क्लीन की वांटेड की लिस्ट में भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *