लालू प्रसाद यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन केस पर रांची हाईकोर्ट में सुनवाई, जानिए क्या है पूरा मामला

रवि सिन्हा, रांची
झारखंड हाईकोर्ट में चारा घोटाले (Fodder Scam) के सजायाफ्ता () के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले (Jail Manual Violation Case) पर आठ जनवरी को सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान जेल में आरजेडी सुप्रीमो से किन-किन लोगों ने मुलाकात की, जेल मैनुअल का उल्लंघन हुआ या नहीं समेत अन्य बिन्दुओं पर हाईकोर्ट में शुक्रवार को बहस की जाएगी।

कोर्ट ने विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का दिया था आदेश
जेल मैनुअल उल्लंघन मामले पर झारखंड हाईकोर्ट में पिछली सुनवाई 18 दिसंबर को हुई। उस समय राज्य सरकार की ओर से जेल अधीक्षक की ओर से दी गई रिपोर्ट अदालत को सौंपी गई। हालांकि, कोर्ट ने इस रिपोर्ट पर असंतोष जताते हुए पूरी और विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था। इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट में अब शुक्रवार सुनवाई की जाएगी।

लालू यादव पर जेल मैनुअल उल्लंघन का आरोपजेल में रहते हुए भी लालू प्रसाद पर जेल मैनुअल उल्लंघन का आरोप लगाया जा रहा था। जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने इस मामले को अदालत में उठाया था। जिसके बाद कोर्ट ने इन आरोपों पर राज्य सरकार से जवाब मांगा था। इस मामले में राज्य सरकार की तरफ से आधा-अधूरा जवाब दिया गया था। जिस पर अदालत ने नाराजगी व्यक्त करते हुए फिर से विस्तृत और बिन्दुवार जवाब पेश करने को कहा था। उसी में अब सरकार ने जवाब पेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *