योगी सरकार प्रदेश में बेटियों के महत्व को दर्शाते हुए उनको सम्मान दिलाने के साथ शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए मिशन शक्ति के तहत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ मुहिम को बढ़ावा दे रही है। इसी मुहिम के तहत यूपी के जनपदों में एक जनवरी से 20 जनवरी तक जन्म लेने वाली बेटियों की संख्या के बराबर वृक्षारोपण का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। इसमें खास बात यह है कि वृक्षारोपण के बाद इन वृक्षों के संरक्षण का दायित्व पुरूषों को सौंपा जाएगा। साथ ही बालिकाओं के निम्न लिंगानुपात वाले ब्लॉकों की सभी ग्राम सभाओं से डिजिटल एनालॉग गुड्डा-गुड्डी बोर्ड की शुरुआत की जाएगी।
‘प्रशासन की पाठशाला’ कार्यक्रम
द्वारा प्रदेश की बेटियों के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में बेटियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए भी प्रशासन की पाठशाला कार्यक्रम का विशेष तौर पर आयोजन किया जाएगा। इसमें उन बालिकाओं और महिलाओं की काउंसिलिंग की जाएगी, जो विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं जैसे पुलिस, फौज, एयरफोर्स समेत मेडिकल, इंजिनियरिंग व उद्योग जगत में आगे बढ़ने का वर्षों से सपना देख रहीं हैं। उस दौरान जिलाधिकारियों व उच्चधिकारियों द्वारा ऑफलाइन व ऑनलाइन करियर काउंसिलिंग शिविरों का आयोजन कर उनकी काउंसलिंग की जाएगी।
‘हक की बात डीएम के साथ’ का होगा आयोजनआयोजन के अंत में प्रदेश स्तर पर 24 फरवरी को के तहत ‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’ नामक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इसमें जिलाधिकारी किशोरियों व महिलाओं से दो घंटें तक संवाद स्थापित कर महिलाओं के उत्पीड़न से जुड़े यौन शोषण, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज उत्पीड़न जैसे जैसे प्रमुख विषयों पर बात करेंगे। आपको बताते चलें कि इसके लिए उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाधिकारी वेबिनार, चौपालों, ऑनलाइन बैठक और वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए किशोरियों व महिलाओं से रूबरू होंगे।