विश्व में ऐसा कोई द्विपक्षीय रिश्ता नहीं है जो इतना व्यापक, जटिल और गुणात्मक तौर पर समृद्ध हो, जितना कि अमेरिका और भारत का है। हम रक्षा, आतंकवाद से मुकाबले, साइबर सुरक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी, कृषि, अंतरिक्ष और बहुत-से अन्य क्षेत्रों में आपसी सहयोग कर रहे हैं। पिछले दो दशकों के दौरान जहां हमारी रणनीतिक भागीदारी उच्चतर स्तर की ओर बढ़ती रही है, वहीं पिछले चार साल का समय आकांक्षाओं और उपलब्धियों के तौर पर उभरा है।