कुमार विश्वास क्यों बोले- 'दुनिया को अंधभक्तों की फौज से लेना होगा सबक'

नई दिल्ली
अमेरिकी संसद परिसर में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के हंगामे और हिंसा की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। पीएम मोदी समेत दुनियाभर के कई नेताओं ने इस घटना पर दुख जताया और इसकी आलोचना की। अब आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता और कवि ने भी अमेरिका में हुई इस घटना की आलोचना की है। कुमार विश्वास ने कहा कि दुनियाभर को अंधभक्तों की इस फौज से सबक लेना होगा।

कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ‘वर्चस्ववादी,आत्ममुग्ध और ‘बस मैं ही मैं’ गाने-कहने-जीने वाले नायकों के अंधे तर्कशून्य अनुयायी, किसी उन्नतम देश तक को किस गर्त में ले जा सकते हैं, यूएस कैपिटल इसका ताज़ा सबूत है। विश्वभर के देशों, सभ्य नागरिकों को इस घटना, इसके नमूने-नियामक व उसके अंधभक्तों की फौज से सबक लेना होगा।’

डोनाल्ड ट्रंप ने भी की निंदा
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद भवन में बुधवार को अपने समर्थकों की तरफ से की गई हिंसा की निंदा की और कहा कि वे लोग अमेरिका का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। इसके साथ ही ट्रंप ने संकल्प लिया कि वह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को सत्ता का व्यवस्थित और सुगम हस्तांतरण सुनिश्चित करेंगे। ट्रंप ने एक नए विडियो संदेश में कहा कि अमेरिका कानून-व्यवस्था का पालन करने वाला देश है और रहेगा।

उपद्रवियों को बाइडेन ने बताया ‘घरेलू आतंकवादी’
दुनियाभर को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने वाले अमेरिका में हिंसा की तस्वीरें स्तब्ध करने वाली थीं। नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी संसद भवन पर धावा बोलने वाले दंगाइयों की निंदा करते हुए उन्हें ‘घरेलू आतंकवादी’ करार दिया। उन्होंने देश की राजधानी को हिला कर रख देने वाली हिंसा की इस घटना के लिए निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया। बाइडन ने कहा कि बुधवार को ट्रंप समर्थकों द्वारा अमेरिकी संसद भवन की सुरक्षा का उल्लंघन करना ‘असहमति या प्रदर्शन नहीं था, बल्कि यह उपद्रव था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *